scriptश्रमिकों से भरी लोडिंग जीप पलटी, एक श्रमिक की मौत | One worker died after a loading jeep overturned in Nadol of Pali distr | Patrika News

श्रमिकों से भरी लोडिंग जीप पलटी, एक श्रमिक की मौत

locationपालीPublished: Sep 23, 2021 07:24:23 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के नाडोल में हुआ पिकअप हादसा

श्रमिकों से भरी लोडिंग जीप पलटी, एक श्रमिक की मौत

श्रमिकों से भरी लोडिंग जीप पलटी, एक श्रमिक की मौत

पाली/नाडोल। कस्बे के पाली गोमती हाइवे खारडा रोड बेरा दलाजी वाला के पास टूटी रोड र गुरुवार को श्रमिकों से भरी एक लोडिंग जीप पलट गई, हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि आठ जने घायल हो गए।
नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी टीकमाराम ने बताया कि चालक प्रदीप मालवीय लौहार निवासी जवाली लोडिंग जीप में श्रमिक बैठाकर जवाली से नाडोल जा रहा था। पाली-देसूरी हाइवे बेरा दलाजी वाला के पास टूटी रोड पर एक वृद्ध महिला को बचाने के फेर में जीप अनयंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप सवार रायमल पुत्र छतरसिहं, पुष्पा पुत्री जेताराम जणवा निवासी खौड़, गेबीलाल निवासी गोगुन्दा, पोनीदेवी पत्नी जगदीश गुजरात हाल निवासी जवाली, कंकु देवी पुत्री रायमल, डिम्पल पुत्री पकाराम, जसवंतसिहं पुत्र अर्जुनसिहं, भारतसिहं पुत्र अर्जुनसिहं, रेखा पुत्री टीकमाराम निवासी खौड़ घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राहगीरों के सहयोग से एम्बुलेंस से राजकीय साुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाडोल लाया गया, जहां पर चिकित्साधिकारी व प्रभारी डॉ. देवेन्द्रसिहं गुर्जर व चिकित्साकर्मियों ने घायलों का उपचार किया। तीन गंभीर घायलों को पाली रैफर किया, लेकिन रास्ते में रायमल पुत्र छतरसिहं पंच महल गुजरात हाल निवासी जवाली का दम टूट गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो