जोधपुर से नहीं आ रहा प्याज
इस बार गर्मी तेज पड़ने के कारण जोधपुर जिले से आने वाले प्याज की आवक प्रभावित हुई है। पाली में मथानिया क्षेत्र से प्याज आता था। यह प्याज दागी होने से उसके खरीदार नहीं मिल रहे थे। इस पर आवक कम हो गई। ओसियां का प्याज भी खराब हुआ। इसके अलावा मध्यप्रदेश और नासिक से भी प्याज आ रहा है।
मध्यप्रदेश से आ रहा प्याज
पाली में मध्यप्रदेश से भी प्याज आता है। मध्यप्रदेश के नीम, इंदौर, मंदसौर, रतलाम आदि क्षेत्र में प्याज होता है। उसकी पैदावार भी इस बार प्रभावित हुई। होलसेल विक्रेता मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि जयपुर के होलसेल बाजार में अभी भाव 20-25 रुपए तक पहुंचे है। व्यापारियों के अनुसार पाली में रोजाना 100 से 150 कट्टे तक प्याज बिकता है। लगभग एक ट्रक प्याज रोजाना आता है।