scriptसावधान! बैंक खातों से रकम हो रही गायब, त्योहारी सीजन में ऑनलाइन पेमेंट निशाने पर | Online thugs active in festivals in Pali Rajasthan | Patrika News

सावधान! बैंक खातों से रकम हो रही गायब, त्योहारी सीजन में ऑनलाइन पेमेंट निशाने पर

locationपालीPublished: Oct 27, 2020 09:11:41 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– साइबर ठग लगातार कर रहे हैं वारदातें- पुलिस के लिए वारदातें खोलना मुश्किल, ठगा जा रहा आमजन

सावधान! बैंक खातों से रकम हो रही गायब, त्योहारी सीजन में ऑनलाइन पेमेंट निशाने पर

सावधान! बैंक खातों से रकम हो रही गायब, त्योहारी सीजन में ऑनलाइन पेमेंट निशाने पर

पाली। मारवाड़-गोडवाड़ में लगातार साइबर ठग आमजन को अपना शिकार बना रहे हैं, खासकर त्योहारी सीजन में ऑनलाइन एप्प से पेमेंट करना सुरक्षित नहीं हो रहा है। सोमवार को ऐसी ही एक और वारदात सामने आई। पाली शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिलगेट निवासी एक महिला के बैंक खाते से पूरी रकम ही गायब हो गई, महिला ने ऑनलाइन पेमेंट एप से किया था, इसके बाद उसके खाते से पचास हजार रुपए गायब हो गए, महिला पुलिस से गुहार कर रही है।
एप का कस्टमर केयर हेल्पलाइन हेक होने का संदेह
मिलगेट निवासी महिला रजनी ने पत्रिका को बताया कि उसने खरीदारी के बाद ऑनलाइन पेमेंट एप से किया था, जब पार्टी के पास पेमेंट नहीं पहुंचा तो इसकी शिकायत एप के कस्टमर केयर पर की, वहां से एक कॉल आया और उसकी खाते के बारे में जानकारी पूछी, महिला ने बैंक खाते की जानकारी कस्टमर केयर पर बता दी, थोड़ी देर में उसके बैंक खाते में रखे पचास हजार रुपए की राशि कट गई, जबकि उसने कोई लेन-देन नहीं किया। महिला ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शिकायत दी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह सावधानी रखें आमजन
– फोन पर किसी को भी अपने बैंक खाता व एटीएम की जानकारी नहीं दे
– कोई भी बैंक व संस्था किसी व्यक्ति से यह जानकारी नहीं मांगती। कोई कॉल इस प्रकार आता है तो वह ठगी है
– रोजाना अपने ऑनलाइन एप्प का पासवर्ड बदलते रहें।
– एटीएम पासवर्ड भी समय-समय पर बदलते रहें।
– एटीएम बूथ पर सावधानी से रुपए निकालें।
– मोबाइल मैंसेजर से कोई परिचित रुपए मांगे तो नहीं दें।
एसपी, सीओ व एसएचओ की फेसबुक आइडी हो रही हेक
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के निशाने पर इन दिनों पाली पुलिस के अधिकारी भी है। साइबर ठग गिरोह ने पुलिस अधीक्षक, जैतारण डीएसपी, रायपुर मारवाड़ एसएचओ सहित जिले के कई थानाधिकारी की फेसबुक आइडी हेक कर दी है। एसपी की ओर से इसका मामला भी कोतवाली थाने में दर्ज करवाया गया था, ये ठग पुलिस की पहुंच से दूर है।
पुलिस प्रयास कर रही है
साइबर ठग लगातार आईडी हेक व अन्य तरीके से वारदात की फिराक में रहते हैं, पुलिस ऐसी वारदातों को खोलने के प्रयास में है, आमजन भी सतर्क रहें। – राहुल कोटोकी, एसपी, पाली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो