जानिए, जवाई बांध के क्यों खोले छह गेट... Watch Video
पालीPublished: Sep 18, 2023 11:35:22 am
वर्ष 2017 में खुले थे 10 गेट


जवाई बांध के छह गेट खोले
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के छह गेट छह साल बाद रविवार को खुले तो जवाई नदी में तेज वेग से पानी बहा, जो जालोर जिले के बिशनगढ़ तक पहुंच गया। बांध में दोपहर 2:40 बजे 5340 क्यूसेक पानी की आवक शुरू हुई।