पुलिस के अनुसार राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी निवासी हाल पाली के सदर थाने में तैनात कांस्टेबल जगदीश जाट के सपने काफी बड़े थे। वह जल्द अमीर बनाना चाहता था। ऐसे में दोस्त प्यारेलाल के जरिए जयपुर के शेयर ब्रोकर्स से मिला तो उसमें इनवेस्ट करने की ठानी। सरकारी नौकरी में होने के कारण राकेश नाम के दोस्त के एकाउंट में लेन-देन करता था।
ऐसे की वारदात
पीपाड़ थाना पुलिस के अनुसार 10 मार्च 2022 को प्रवीण गुप्ता अपने दोनों पार्टनर व कॉमन दोस्त प्यारेलाल के साथ कार से जोधपुर पहुंचे। यहां से कांस्टेबल जगदीश जाट उन्हें बिलाड़ा-जोधपुर मार्ग पर ले गया। ढाबे पर चाय पीने के बाद पीपाड़ की तरफ ले गया। इस दौरान जगदीश जाट के मोबाइल पर लोकेशन आई। फिर सभी पीपाड़-बिलाड़ा रोड पर एक ढाबे पर गए। वहां पहले से कुछ लोग बैठे थे। शेयर मार्केट के ब्रोकर विक्रम भारद्वाज ने बताया कि घाटे को लेकर जगदीश जाट को दिनेश विश्नोई जोर-जोर से बोलने लगा कि तुम्हारे कारण घाटा गया हैं। फिर अचानक ढाबे के पिछले की तरफ से दो-तीन जने और आए। उन्होंने पिस्टल उनके सिर पर तान दी। ऐसे में वे घबरा गए। उन्होंने अपने दोस्तों को कॉल किया ओर 20 लाख की व्यवस्था की। जो रकम जोधपुर में राजू नाम के इनके आदमी को दी।
पीपाड़ थाना पुलिस के अनुसार 10 मार्च 2022 को प्रवीण गुप्ता अपने दोनों पार्टनर व कॉमन दोस्त प्यारेलाल के साथ कार से जोधपुर पहुंचे। यहां से कांस्टेबल जगदीश जाट उन्हें बिलाड़ा-जोधपुर मार्ग पर ले गया। ढाबे पर चाय पीने के बाद पीपाड़ की तरफ ले गया। इस दौरान जगदीश जाट के मोबाइल पर लोकेशन आई। फिर सभी पीपाड़-बिलाड़ा रोड पर एक ढाबे पर गए। वहां पहले से कुछ लोग बैठे थे। शेयर मार्केट के ब्रोकर विक्रम भारद्वाज ने बताया कि घाटे को लेकर जगदीश जाट को दिनेश विश्नोई जोर-जोर से बोलने लगा कि तुम्हारे कारण घाटा गया हैं। फिर अचानक ढाबे के पिछले की तरफ से दो-तीन जने और आए। उन्होंने पिस्टल उनके सिर पर तान दी। ऐसे में वे घबरा गए। उन्होंने अपने दोस्तों को कॉल किया ओर 20 लाख की व्यवस्था की। जो रकम जोधपुर में राजू नाम के इनके आदमी को दी।
उसने कॉल कर इन्हें बताया कि रुपए मिल गए हैं तो इन्होंने जयपुर-जोधपुर हाइवे पर छोड़ा। बाद में जगदीश जाट ने ब्रोकर को कहा कि 20 लाख रुपए वह उन्हें वापस दे देगा, लेकिन वह आगे से आगे तारीख देता रहा। शक होने पर आखिर जयपुर के शेयर ब्रोकर प्रवीण गुप्ता ने पीपाड़ सिटी थाने में पाली के सदर थाने में कार्यरत मेड़ता सिटी निवासी कांस्टेबल जगदीश जाट सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुुलिस ने कांस्टेबल जगदीश को गिरफ्तार किया।