एनएमसी से स्वीकृति की पूरी उम्मीद पाली मेडिकल कॉलेज को पीजी के लिए एनएमसी से भी पीजी की स्वीकृति मिलने की पूरी उम्मीद है। इसका कारण यह है के पीजी की स्वीकृति वाली सभी फैकल्टी में मापदण्ड के अनुसार 2-2 प्रोफेसर नियुक्त है। यूजी की व्यवस्था के साथ सभी उपकरण भी उपलब्ध है।
कॉलेज का होगा विकास पीजी की राज्य सरकार की ओर से स्वीवैसे पाली की मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा पीजी की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। अब इस नई सौगात से कॉलेज का विकास तेजी से होगा।कृति मिल गई है। हमने एनएमसी को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। पीजी की स्वीकृति से कॉलेज का विकास होगा। कॉलेज में पीजी डिप्लोमा पहले से करवाया जा रहा है।
डॉ. केसी अग्रवाल, अतिरिक्त प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, पाली ................................................ इन फैकल्टी में इतनी मिली सीट 4 सीट एनाटॉमी में 4 फिजोलॉजी में 4 पैथोलॉजी में 5 कम्यूनिटी मेडिसिन में