Patrika Campaign : यहां के लोग एक ही आवाज उठा रहे, मुख्यमंत्रीजी नेक काम में देरी मत कीजिए...
पालीPublished: Sep 02, 2023 04:06:04 pm
Patrika Campaign : गोडवाड़ से भी आवाज बुलंद, सीएम से विश्वविद्यालय की सौगात देने की गुहार


पत्रिका अभियान : पाली मांगे विश्वविद्यालय
Pali Mange University : पाली संभाग मुख्यालय पर विश्वविद्यालय खोलने के लिए पत्रिका की ओर से शुरू की गई मुहिम को जिलेभर से समर्थन मिल रहा है। गांवों से लेकर कस्बों व शहरों के लोग एक ही आवाज उठा रहे है कि अब जबकि पाली संभाग बन चुका है तो विश्वविद्यालय की सौगात भी मिलनी चाहिए। इससे युवाओं का भविष्य संवर सकेगा। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को फालना में नगर पालिका खुडाला फालना के उपाध्यक्ष व प्रतिपक्ष नेता की अगुवाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया और विश्वविद्यालय खोलने की गुहार लगाई गई।