scriptPali masked men set the car on fire, angry people blocked the road | Mutual Rivalry : यहां नकाबपोशों ने कार में लगाई आग, गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम | Patrika News

Mutual Rivalry : यहां नकाबपोशों ने कार में लगाई आग, गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम

locationपालीPublished: Nov 21, 2023 11:14:10 am

Submitted by:

rajendra denok

Mutual Rivalry : घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक आग में काफी नुकसान हो गया।

यहां नकाबपोशों ने कार में लगाई आग, गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम
यहां नकाबपोशों ने कार में लगाई आग, गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम

Mutual Rivalry : ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में सोमवार दोपहर को लाठी-तलवारों से लैस होकर आए नकाबपोश तीन-चार युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक आग में काफी नुकसान हो गया। घटना से गुस्साए मोहल्लेवासियों ने चौराहा जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है। देर रात को इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.