ये सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक पहले से
● गायनिक ● सर्जरी ● इएनटी ● मेडिसन ● नेत्र ● ऑर्थो पेडिक्
अब इनकी अधिक जरूरत
● कार्डियोथोसिक सर्जरी ● न्यूरो सर्जरी ● प्रिडियेटिक सर्जरी
बांगड़ अस्पताल के सुप्रिडेंट डॉ. पीसी व्यास ने बताया कि गेस्ट्रोलॉजिस्ट पेट से जुड़ी बीमारियों का उपचार करते है। उनके आने से पेट सम्बन्धी बीमारियों का उपचार बेहतर होगा। एंडो स्कोपी आदि भी होगी। यूरोलॉजिस्ट मूत्र व गुर्दे की बीमारियों का बेहतर उपचार करेंगे। न्यूरो फिजिशियन मिर्गी की बीमारी व लकवा होना आदि के मरीजों का उपचार करेंगे। वहीं मस्तिष्क की अन्य बीमारियों के मरीजों को भी लाभ होगा। कार्डियोलॉजिस्ट आने से हार्ट की बीमारियों का उपचार बेहतर होगा। इको टेस्ट आदि यहां होने लगेंगे ।
यह भी पढ़ें : बारां मेडिकल कॉलेज के निर्माण की राह प्रशस्त
मेडिकल कॉलेज में चार सुपर स्पेशलिस्ट के लिए बजट में घोषणा हुई थी । उसके तहत चार नए सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक जल्द पाली आएंगे। प्रदेश में ऐसे चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए अभी साक्षात्कार चल रहे है ।
डॉ. दीपक वर्मा, नियंत्रक व प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, पाली
यह भी पढ़ें : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 18 छात्र कोरोना संक्रमित