scriptशिव के रंग में रंगी पाली नगरी, मंदिर में विराजे महादेव, पढि़ए पूरी खबर | Pali Nagari in color of Shiva, read the whole news | Patrika News

शिव के रंग में रंगी पाली नगरी, मंदिर में विराजे महादेव, पढि़ए पूरी खबर

locationपालीPublished: Jan 20, 2019 07:32:34 pm

Submitted by:

Rajkamal Ranjan

www.patrika.com/rajasthan-news

शिव के रंग में रंगी पाली नगरी, मंदिर में विराजे महादेव, पढि़ए पूरी खबर

शिव के रंग में रंगी पाली नगरी, मंदिर में विराजे महादेव, पढि़ए पूरी खबर

न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर में हुए आयोजन

पाली । शहर का न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र शिव के रंग में रंगा नजर आया। मौका था नंदेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा का। यहां मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में वेद मंत्रों संग महादेव की प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया गया। इस दौरान माहौल में जयकारे गूंज उठे। हर कोई श्रद्धालु उल्लसित दिखा। इस दौरान आयोजित सुंदरकांड पाठ से माहौल भी धर्ममय हो उठा। सुंदरकांड पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
नंदेश्वर महादेव विकास समिति के सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में शिव परिवार की प्रतिमाओं को मंत्रोच्चार कर विधि-विधान से स्थापित किया गया। इस दौरान शिव परिवार के जयकारे गूंजते रहे। इस मौके पर श्री जामवंत सुन्दररकाण्ड मण्डल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें समिति के नारायणदास, छगन महाराज, महेंद्रसिंह, श्रीदेवी, रमेश नावानी, विमल मिश्रा, हरी दर्शन दुबे, कुंदन मल सोनी, शंकर लाल लखारा, कैलाश त्रिवेदी, प्रदीप नावानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दर्शन को उमड़े शिवभक्त
शिव मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव में शरीक होने सुबह से ही श्रद्धालुओं के न्यू हाउसिंग बोर्ड पहुंचने का क्रम शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। हर कोई प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रफुल्लित दिखा।
श्रद्धालुओं ने दी हवन में आहुतियां
इससे पहले शनिवार को न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां देकर शिव परिवार की प्रतिमाओं को स्थापित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वेद मंत्रों संग हवन में आहुतियां भी दी। इस मौके पर मंदिर के पुन: निर्माण व प्रतिमा स्थापना करने वाले रमेश कुमार नावानी के परिवार का पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ व उपसभापति मूलसिंह भाटी द्वारा बहुमान भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद मधु बोहरा, हरिदर्शन दुबे, राजू नावानी, कुंदनमल सोनी, पुजारी कैलाश त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो