scriptनेत्रहीनों के लिए इस परिवार ने किया ऐसा सराहनीय सहयोग | pali patrika news | Patrika News

नेत्रहीनों के लिए इस परिवार ने किया ऐसा सराहनीय सहयोग

locationपालीPublished: Dec 15, 2019 08:49:36 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

समारोह में भामाशाह परिवार का किया सम्मान

नेत्रहीनों के लिए इस परिवार ने किया ऐसा सराहनीय सहयोग

नेत्रहीनों के लिए इस परिवार ने किया ऐसा सराहनीय सहयोग

पाली। नेत्रहीन विकास उद्योग समिति की ओर से रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया
गया। जिसमें भामाशाह परिवार के सदस्यों का बहुमान किया गया।
नेत्रहीन विकास उद्योग समिति के अध्यक्ष छगनलाल सालेचा ने बताया कि
कार्यक्रम में सिंघवी परिवार के सोहनलाल, जितेन्द्र कुमार, पदमकुमार,
दिवेश कुमार, जिग्नेश, हितेश, महेुल सिंघवी का बहुमान समिति पदाधिकारियों
की ओर से किया गया। उन्होंने बताया कि नेत्रहीन विद्यालय के लिए भामाशाह
परिवार की ओर से ढाई लाख रुपए की राशि भेंट की गई थी। कार्यक्रम में अशोक
कुमार, लालचंद मेहता ने भी 11 हजार भेंट की। कार्यक्रम में मंच संचालन
वि_लभाई सांखला ने किया। इस मौके संरक्षक डॉ. पुखराज जैन, बद्रीलाल
चेचानी, तेजपाल जैन, ललित मालू, डॉ. के.एम. शर्मा, ललित मेहता, अशोक
सिंघवी सहित कई जने उपस्थित रहे।

अस्पताल में बांटे बेबी किट्स
पाली। महावीर इंटरनेशनल केंद्र पाली के तत्वावधान में रविवार सुबह बांगड़
अस्पताल के ग्यानिक वार्ड में नवजात शिशुओं को बेबी किट्स वितरित किए गए।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एम्बेसडर डॉ.
के.एम. शर्मा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल केंद्र पाली की ओर से नवजात
शिशुओं में यह किट वितरित किए जाते है। इस मौके राधेश्याम भाटी, मूलाराम
भाटी, जगदीश जांगिड़, सुमन शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के
मांगीलाल तंवर सहित कई जने उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो