scriptPICS : नही दिखा आस्था पर कोरोना का असर | Patrika News
पाली

PICS : नही दिखा आस्था पर कोरोना का असर

5 Photos
4 years ago
1/5

शीतला माता मेले को लेकर शहरवासीयों में कई तरह की भ्रातिंया दिनभर फैली रही। मगर यााम होते होते मेला अपने परवान पर चढा तो लोगो ने मेले का जमकर आनन्द लिया। हालांकि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने इस बार कोरोना के चलते अपने हाथ मेले से खींच लिए थे। मगर मेला समिति ने अपने स्तर पर मेला कराने का निर्णय लिया। इसकों लेकर लोगो में बहुत खुशी छाई । मेले में भीड़ को देखते कोरोना का असर कही नही दिखा। मेला कमेटी ने लोगो को सेनेटाइजर और मास्क भी बांटकर लोगो का कोरोना से बचने का आगाह भी किया। जिसे लोगो ने बहुत सराहा।

2/5

शीतला माता मेले को लेकर शहरवासीयों में कई तरह की भ्रातिंया दिनभर फैली रही। मगर यााम होते होते मेला अपने परवान पर चढा तो लोगो ने मेले का जमकर आनन्द लिया। हालांकि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने इस बार कोरोना के चलते अपने हाथ मेले से खींच लिए थे। मगर मेला समिति ने अपने स्तर पर मेला कराने का निर्णय लिया। इसकों लेकर लोगो में बहुत खुशी छाई । मेले में भीड़ को देखते कोरोना का असर कही नही दिखा। मेला कमेटी ने लोगो को सेनेटाइजर और मास्क भी बांटकर लोगो का कोरोना से बचने का आगाह भी किया। जिसे लोगो ने बहुत सराहा।

3/5

शीतला माता मेले को लेकर शहरवासीयों में कई तरह की भ्रातिंया दिनभर फैली रही। मगर यााम होते होते मेला अपने परवान पर चढा तो लोगो ने मेले का जमकर आनन्द लिया। हालांकि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने इस बार कोरोना के चलते अपने हाथ मेले से खींच लिए थे। मगर मेला समिति ने अपने स्तर पर मेला कराने का निर्णय लिया। इसकों लेकर लोगो में बहुत खुशी छाई । मेले में भीड़ को देखते कोरोना का असर कही नही दिखा। मेला कमेटी ने लोगो को सेनेटाइजर और मास्क भी बांटकर लोगो का कोरोना से बचने का आगाह भी किया। जिसे लोगो ने बहुत सराहा।

4/5

शीतला माता मेले को लेकर शहरवासीयों में कई तरह की भ्रातिंया दिनभर फैली रही। मगर यााम होते होते मेला अपने परवान पर चढा तो लोगो ने मेले का जमकर आनन्द लिया। हालांकि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने इस बार कोरोना के चलते अपने हाथ मेले से खींच लिए थे। मगर मेला समिति ने अपने स्तर पर मेला कराने का निर्णय लिया। इसकों लेकर लोगो में बहुत खुशी छाई । मेले में भीड़ को देखते कोरोना का असर कही नही दिखा। मेला कमेटी ने लोगो को सेनेटाइजर और मास्क भी बांटकर लोगो का कोरोना से बचने का आगाह भी किया। जिसे लोगो ने बहुत सराहा।

5/5

शीतला माता मेले को लेकर शहरवासीयों में कई तरह की भ्रातिंया दिनभर फैली रही। मगर यााम होते होते मेला अपने परवान पर चढा तो लोगो ने मेले का जमकर आनन्द लिया। हालांकि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने इस बार कोरोना के चलते अपने हाथ मेले से खींच लिए थे। मगर मेला समिति ने अपने स्तर पर मेला कराने का निर्णय लिया। इसकों लेकर लोगो में बहुत खुशी छाई । मेले में भीड़ को देखते कोरोना का असर कही नही दिखा। मेला कमेटी ने लोगो को सेनेटाइजर और मास्क भी बांटकर लोगो का कोरोना से बचने का आगाह भी किया। जिसे लोगो ने बहुत सराहा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.