scriptPICS : गैस की अवेध रिफलिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई | Patrika News
पाली

PICS : गैस की अवेध रिफलिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई

5 Photos
4 years ago
1/5

पाली।शहर के नया गांव स्थित्त बंजारा बस्ती में बड़े स्तर पर गैस की अवेध रिफलिंग का मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है मैं दूसरी और चंद लोग मौके का फायदा उठा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट थाना इंचार्ज विकास चौधरी के निर्देश पर रसद विभाग ने नया गांव में एक मकान में दबिश दी।जहाँ मौके पर अवैध रिफलिंग करते ६ जनो को पकड़ा १ युवक मौके से फरार हो गया। ये सभी युवक गैस की टंकियों में रिफलिंग का काम करते पकड़े गए।पुलिस ने मौके से गैस रिपलिंग का सामान भी बरामद किया। जिला रसद कार्यालय के प्रवतन अधिकारी कृष्णा कवर के अनुसार मौके से कुल १२० सिलेंडर जप्त किए गए जिसमें ३२ सिलेंडर खाली पाये गए और ८८ सिलेंडर भरे हुए थे।कार्रवाई में छह जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए युवक गैस एजेंसियों में कार्यरत है। यहां पर ३ बड़े वाहन जिनमें गैस लाने ले जाने का काम करते थे वह भी जप्त कर ट्रांसपोर्ट थाना भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल ट्रांसपोर्ट थाना प्रभारी विकास चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान मौजूद रहे रसद विभाग के कर्मचारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

2/5

पाली।शहर के नया गांव स्थित्त बंजारा बस्ती में बड़े स्तर पर गैस की अवेध रिफलिंग का मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है मैं दूसरी और चंद लोग मौके का फायदा उठा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट थाना इंचार्ज विकास चौधरी के निर्देश पर रसद विभाग ने नया गांव में एक मकान में दबिश दी।जहाँ मौके पर अवैध रिफलिंग करते ६ जनो को पकड़ा १ युवक मौके से फरार हो गया। ये सभी युवक गैस की टंकियों में रिफलिंग का काम करते पकड़े गए।पुलिस ने मौके से गैस रिपलिंग का सामान भी बरामद किया। जिला रसद कार्यालय के प्रवतन अधिकारी कृष्णा कवर के अनुसार मौके से कुल १२० सिलेंडर जप्त किए गए जिसमें ३२ सिलेंडर खाली पाये गए और ८८ सिलेंडर भरे हुए थे।कार्रवाई में छह जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए युवक गैस एजेंसियों में कार्यरत है। यहां पर ३ बड़े वाहन जिनमें गैस लाने ले जाने का काम करते थे वह भी जप्त कर ट्रांसपोर्ट थाना भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल ट्रांसपोर्ट थाना प्रभारी विकास चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान मौजूद रहे रसद विभाग के कर्मचारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

3/5

पाली।शहर के नया गांव स्थित्त बंजारा बस्ती में बड़े स्तर पर गैस की अवेध रिफलिंग का मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है मैं दूसरी और चंद लोग मौके का फायदा उठा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट थाना इंचार्ज विकास चौधरी के निर्देश पर रसद विभाग ने नया गांव में एक मकान में दबिश दी।जहाँ मौके पर अवैध रिफलिंग करते ६ जनो को पकड़ा १ युवक मौके से फरार हो गया। ये सभी युवक गैस की टंकियों में रिफलिंग का काम करते पकड़े गए।पुलिस ने मौके से गैस रिपलिंग का सामान भी बरामद किया। जिला रसद कार्यालय के प्रवतन अधिकारी कृष्णा कवर के अनुसार मौके से कुल १२० सिलेंडर जप्त किए गए जिसमें ३२ सिलेंडर खाली पाये गए और ८८ सिलेंडर भरे हुए थे।कार्रवाई में छह जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए युवक गैस एजेंसियों में कार्यरत है। यहां पर ३ बड़े वाहन जिनमें गैस लाने ले जाने का काम करते थे वह भी जप्त कर ट्रांसपोर्ट थाना भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल ट्रांसपोर्ट थाना प्रभारी विकास चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान मौजूद रहे रसद विभाग के कर्मचारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

4/5

पाली।शहर के नया गांव स्थित्त बंजारा बस्ती में बड़े स्तर पर गैस की अवेध रिफलिंग का मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है मैं दूसरी और चंद लोग मौके का फायदा उठा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट थाना इंचार्ज विकास चौधरी के निर्देश पर रसद विभाग ने नया गांव में एक मकान में दबिश दी।जहाँ मौके पर अवैध रिफलिंग करते ६ जनो को पकड़ा १ युवक मौके से फरार हो गया। ये सभी युवक गैस की टंकियों में रिफलिंग का काम करते पकड़े गए।पुलिस ने मौके से गैस रिपलिंग का सामान भी बरामद किया। जिला रसद कार्यालय के प्रवतन अधिकारी कृष्णा कवर के अनुसार मौके से कुल १२० सिलेंडर जप्त किए गए जिसमें ३२ सिलेंडर खाली पाये गए और ८८ सिलेंडर भरे हुए थे।कार्रवाई में छह जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए युवक गैस एजेंसियों में कार्यरत है। यहां पर ३ बड़े वाहन जिनमें गैस लाने ले जाने का काम करते थे वह भी जप्त कर ट्रांसपोर्ट थाना भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल ट्रांसपोर्ट थाना प्रभारी विकास चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान मौजूद रहे रसद विभाग के कर्मचारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

5/5

पाली।शहर के नया गांव स्थित्त बंजारा बस्ती में बड़े स्तर पर गैस की अवेध रिफलिंग का मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है मैं दूसरी और चंद लोग मौके का फायदा उठा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट थाना इंचार्ज विकास चौधरी के निर्देश पर रसद विभाग ने नया गांव में एक मकान में दबिश दी।जहाँ मौके पर अवैध रिफलिंग करते ६ जनो को पकड़ा १ युवक मौके से फरार हो गया। ये सभी युवक गैस की टंकियों में रिफलिंग का काम करते पकड़े गए।पुलिस ने मौके से गैस रिपलिंग का सामान भी बरामद किया। जिला रसद कार्यालय के प्रवतन अधिकारी कृष्णा कवर के अनुसार मौके से कुल १२० सिलेंडर जप्त किए गए जिसमें ३२ सिलेंडर खाली पाये गए और ८८ सिलेंडर भरे हुए थे।कार्रवाई में छह जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए युवक गैस एजेंसियों में कार्यरत है। यहां पर ३ बड़े वाहन जिनमें गैस लाने ले जाने का काम करते थे वह भी जप्त कर ट्रांसपोर्ट थाना भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल ट्रांसपोर्ट थाना प्रभारी विकास चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान मौजूद रहे रसद विभाग के कर्मचारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.