scriptPICS : राशन के गेहूं लेने के लिए उमड़ी भीड़ | Patrika News
पाली

PICS : राशन के गेहूं लेने के लिए उमड़ी भीड़

5 Photos
4 years ago
1/5

पाली। कोरोना वायरस के चलते हुए लोक डाउन के बीच लोगों को घरों में बैठने की नसीहत दी जा रही है वहीं लोगों को खाने के लाले पढ़ने के चलते अब मुख्यमंत्री ने इन गरीब लोगों को निशुल्क अनाज वितरण के आदेश दिए हैं आज सुबह हैदर कॉलोनी में जब राशन की दुकान खुली तो लोग कोरोना के बिना डर से ही काफी संख्या में अनाज लेने पहुंच गए। शहर की कई दुकानों पर पोस मशीनों का नहीं चलने से भीड़ और ज्यादा होने लगी भीड़ में कहीं भी सोशल डिस्टेंस दिखाई नहीं दे रहा था । स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर के भीड़ को दूर-दूर करवाया। एक तरफ जहा लॉक डाउन के बीच गरीब लोगों को निशुल्क गेहूं वितरण के आदेश हुए वहीं दूसरी और कुछ लोग भी यह कहते नजर आए कि हमारे भी तो नौकरी धंधा बंद है हम कहां जाएं हमें भी राशन क्यों नही मिल रहा । इसी बात को लेकर कुछ लोग जिला रसद अधिकारी कार्यालय भी पहुंच गए और वहा डीएसओ सुरेश पुरोहित से इस बारे की शिकायत की। डीएसओ ने कहा कि सरकार के अनुसार ही वितरण होगा।

2/5

पाली। कोरोना वायरस के चलते हुए लोक डाउन के बीच लोगों को घरों में बैठने की नसीहत दी जा रही है वहीं लोगों को खाने के लाले पढ़ने के चलते अब मुख्यमंत्री ने इन गरीब लोगों को निशुल्क अनाज वितरण के आदेश दिए हैं आज सुबह हैदर कॉलोनी में जब राशन की दुकान खुली तो लोग कोरोना के बिना डर से ही काफी संख्या में अनाज लेने पहुंच गए। शहर की कई दुकानों पर पोस मशीनों का नहीं चलने से भीड़ और ज्यादा होने लगी भीड़ में कहीं भी सोशल डिस्टेंस दिखाई नहीं दे रहा था । स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर के भीड़ को दूर-दूर करवाया। एक तरफ जहा लॉक डाउन के बीच गरीब लोगों को निशुल्क गेहूं वितरण के आदेश हुए वहीं दूसरी और कुछ लोग भी यह कहते नजर आए कि हमारे भी तो नौकरी धंधा बंद है हम कहां जाएं हमें भी राशन क्यों नही मिल रहा । इसी बात को लेकर कुछ लोग जिला रसद अधिकारी कार्यालय भी पहुंच गए और वहा डीएसओ सुरेश पुरोहित से इस बारे की शिकायत की। डीएसओ ने कहा कि सरकार के अनुसार ही वितरण होगा।

3/5

पाली। कोरोना वायरस के चलते हुए लोक डाउन के बीच लोगों को घरों में बैठने की नसीहत दी जा रही है वहीं लोगों को खाने के लाले पढ़ने के चलते अब मुख्यमंत्री ने इन गरीब लोगों को निशुल्क अनाज वितरण के आदेश दिए हैं आज सुबह हैदर कॉलोनी में जब राशन की दुकान खुली तो लोग कोरोना के बिना डर से ही काफी संख्या में अनाज लेने पहुंच गए। शहर की कई दुकानों पर पोस मशीनों का नहीं चलने से भीड़ और ज्यादा होने लगी भीड़ में कहीं भी सोशल डिस्टेंस दिखाई नहीं दे रहा था । स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर के भीड़ को दूर-दूर करवाया। एक तरफ जहा लॉक डाउन के बीच गरीब लोगों को निशुल्क गेहूं वितरण के आदेश हुए वहीं दूसरी और कुछ लोग भी यह कहते नजर आए कि हमारे भी तो नौकरी धंधा बंद है हम कहां जाएं हमें भी राशन क्यों नही मिल रहा । इसी बात को लेकर कुछ लोग जिला रसद अधिकारी कार्यालय भी पहुंच गए और वहा डीएसओ सुरेश पुरोहित से इस बारे की शिकायत की। डीएसओ ने कहा कि सरकार के अनुसार ही वितरण होगा।

4/5

पाली। कोरोना वायरस के चलते हुए लोक डाउन के बीच लोगों को घरों में बैठने की नसीहत दी जा रही है वहीं लोगों को खाने के लाले पढ़ने के चलते अब मुख्यमंत्री ने इन गरीब लोगों को निशुल्क अनाज वितरण के आदेश दिए हैं आज सुबह हैदर कॉलोनी में जब राशन की दुकान खुली तो लोग कोरोना के बिना डर से ही काफी संख्या में अनाज लेने पहुंच गए। शहर की कई दुकानों पर पोस मशीनों का नहीं चलने से भीड़ और ज्यादा होने लगी भीड़ में कहीं भी सोशल डिस्टेंस दिखाई नहीं दे रहा था । स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर के भीड़ को दूर-दूर करवाया। एक तरफ जहा लॉक डाउन के बीच गरीब लोगों को निशुल्क गेहूं वितरण के आदेश हुए वहीं दूसरी और कुछ लोग भी यह कहते नजर आए कि हमारे भी तो नौकरी धंधा बंद है हम कहां जाएं हमें भी राशन क्यों नही मिल रहा । इसी बात को लेकर कुछ लोग जिला रसद अधिकारी कार्यालय भी पहुंच गए और वहा डीएसओ सुरेश पुरोहित से इस बारे की शिकायत की। डीएसओ ने कहा कि सरकार के अनुसार ही वितरण होगा।

5/5

पाली। कोरोना वायरस के चलते हुए लोक डाउन के बीच लोगों को घरों में बैठने की नसीहत दी जा रही है वहीं लोगों को खाने के लाले पढ़ने के चलते अब मुख्यमंत्री ने इन गरीब लोगों को निशुल्क अनाज वितरण के आदेश दिए हैं आज सुबह हैदर कॉलोनी में जब राशन की दुकान खुली तो लोग कोरोना के बिना डर से ही काफी संख्या में अनाज लेने पहुंच गए। शहर की कई दुकानों पर पोस मशीनों का नहीं चलने से भीड़ और ज्यादा होने लगी भीड़ में कहीं भी सोशल डिस्टेंस दिखाई नहीं दे रहा था । स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर के भीड़ को दूर-दूर करवाया। एक तरफ जहा लॉक डाउन के बीच गरीब लोगों को निशुल्क गेहूं वितरण के आदेश हुए वहीं दूसरी और कुछ लोग भी यह कहते नजर आए कि हमारे भी तो नौकरी धंधा बंद है हम कहां जाएं हमें भी राशन क्यों नही मिल रहा । इसी बात को लेकर कुछ लोग जिला रसद अधिकारी कार्यालय भी पहुंच गए और वहा डीएसओ सुरेश पुरोहित से इस बारे की शिकायत की। डीएसओ ने कहा कि सरकार के अनुसार ही वितरण होगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.