scriptPICS : कोरोना की जंग के बीच किया महावीर को याद | Patrika News
पाली

PICS : कोरोना की जंग के बीच किया महावीर को याद

5 Photos
4 years ago
1/5

पाली। महावीर जयंती को लेकर कोरोना वायरस के चलते सरकार के आदेशानुसार भीड़-भाड़ ना हो इसको देखते जैन समाज के लोगो ने इस बार महावीर जयंती पर किसी प्रकार का कोई आयोजन नही किया। समाज के लोगो ने आपदा को देखते घरों में ही रहकर महावीर के संदेश का मनन किया। कई जैन मौहल्ले में समाज के लोग दूरी बनाकर नवकार जाप करते देखे गए वही कही-कही पर इसअवसर पर दान पुण्य करते नजर आए। समाज के लोगो ने थाली बजाकर भी भगवान महावीर को याद किया। समाज के लोगो ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में हम हर पीडि़त के साथ है यही हमारा धर्म कहता है। इस अवसर पर बच्चों ने महावीर के उपदेशो की पेन्टिंग बनाई तो वही महिलाओं ने संदेशों की रंगोली बनाकर महावीर को याद किया।

2/5

पाली। महावीर जयंती को लेकर कोरोना वायरस के चलते सरकार के आदेशानुसार भीड़-भाड़ ना हो इसको देखते जैन समाज के लोगो ने इस बार महावीर जयंती पर किसी प्रकार का कोई आयोजन नही किया। समाज के लोगो ने आपदा को देखते घरों में ही रहकर महावीर के संदेश का मनन किया। कई जैन मौहल्ले में समाज के लोग दूरी बनाकर नवकार जाप करते देखे गए वही कही-कही पर इसअवसर पर दान पुण्य करते नजर आए। समाज के लोगो ने थाली बजाकर भी भगवान महावीर को याद किया। समाज के लोगो ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में हम हर पीडि़त के साथ है यही हमारा धर्म कहता है। इस अवसर पर बच्चों ने महावीर के उपदेशो की पेन्टिंग बनाई तो वही महिलाओं ने संदेशों की रंगोली बनाकर महावीर को याद किया।

3/5

पाली। महावीर जयंती को लेकर कोरोना वायरस के चलते सरकार के आदेशानुसार भीड़-भाड़ ना हो इसको देखते जैन समाज के लोगो ने इस बार महावीर जयंती पर किसी प्रकार का कोई आयोजन नही किया। समाज के लोगो ने आपदा को देखते घरों में ही रहकर महावीर के संदेश का मनन किया। कई जैन मौहल्ले में समाज के लोग दूरी बनाकर नवकार जाप करते देखे गए वही कही-कही पर इसअवसर पर दान पुण्य करते नजर आए। समाज के लोगो ने थाली बजाकर भी भगवान महावीर को याद किया। समाज के लोगो ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में हम हर पीडि़त के साथ है यही हमारा धर्म कहता है। इस अवसर पर बच्चों ने महावीर के उपदेशो की पेन्टिंग बनाई तो वही महिलाओं ने संदेशों की रंगोली बनाकर महावीर को याद किया।

4/5

पाली। महावीर जयंती को लेकर कोरोना वायरस के चलते सरकार के आदेशानुसार भीड़-भाड़ ना हो इसको देखते जैन समाज के लोगो ने इस बार महावीर जयंती पर किसी प्रकार का कोई आयोजन नही किया। समाज के लोगो ने आपदा को देखते घरों में ही रहकर महावीर के संदेश का मनन किया। कई जैन मौहल्ले में समाज के लोग दूरी बनाकर नवकार जाप करते देखे गए वही कही-कही पर इसअवसर पर दान पुण्य करते नजर आए। समाज के लोगो ने थाली बजाकर भी भगवान महावीर को याद किया। समाज के लोगो ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में हम हर पीडि़त के साथ है यही हमारा धर्म कहता है। इस अवसर पर बच्चों ने महावीर के उपदेशो की पेन्टिंग बनाई तो वही महिलाओं ने संदेशों की रंगोली बनाकर महावीर को याद किया।

5/5

पाली। महावीर जयंती को लेकर कोरोना वायरस के चलते सरकार के आदेशानुसार भीड़-भाड़ ना हो इसको देखते जैन समाज के लोगो ने इस बार महावीर जयंती पर किसी प्रकार का कोई आयोजन नही किया। समाज के लोगो ने आपदा को देखते घरों में ही रहकर महावीर के संदेश का मनन किया। कई जैन मौहल्ले में समाज के लोग दूरी बनाकर नवकार जाप करते देखे गए वही कही-कही पर इसअवसर पर दान पुण्य करते नजर आए। समाज के लोगो ने थाली बजाकर भी भगवान महावीर को याद किया। समाज के लोगो ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में हम हर पीडि़त के साथ है यही हमारा धर्म कहता है। इस अवसर पर बच्चों ने महावीर के उपदेशो की पेन्टिंग बनाई तो वही महिलाओं ने संदेशों की रंगोली बनाकर महावीर को याद किया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.