पाली

पुलिस ने पार्षद को माना आरोपी, जानिए पूरी खबर…

-दमकल कार्यालय परिसर से कपड़े के थान चोरी का मामला-प्रकरण की सुनवाई टली

पालीMay 17, 2019 / 11:53 am

Suresh Hemnani

पुलिस ने पार्षद को माना आरोपी, जानिए पूरी खबर…

पाली। नगर परिषद के दमकल कार्यालय परिसर से कपड़े के थान चोरी हो जाने के मामले में हाइकोर्ट के आदेश के बाद जांच कर कोतवाली पुलिस ने जोधपुर हाइकोर्ट में फाइल पेश की। इसमें BJP councilor विकास बुबकिया को पुलिस ने इस मामले में आरोपी माना है। प्रकरण की सुनवाई हाइकोर्ट ने आगामी तिथि के लिए टाल दी।
गत दिनों हाइकोर्ट ने बुबकिया की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए 16 मई को कोतवाली पुलिस द्वारा पुन: मामले की जांच पूरी कर फाइल पेश करने के आदेश दिए थे। यह फाइल हाइकोर्ट में पेश की गई।
कोतवाली प्रभारी गंगाराम ने बताया कि पूर्व में पुलिस ने आरोपी ओझा का बास निवासी दिलीप पुत्र किस्तुरचंद गादिया, नारायण सिंह व मंडिया रोड स्थित सिद्धि विनायक Textile factory का मालिक व श्रीपाल नगर मंडिया रोड निवासी विशाल कोठारी पुत्र उतमचंद को गिरफ्तार किया था।
चौथा आरोपी शहर के 22 वार्ड संख्या के भाजपा पार्षद विकास बुबकिया फरार था। बुबकिया ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की। इस पर Jodhpur High Court ने सुनवाई करते हुए 16 मई तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी।

Home / Pali / पुलिस ने पार्षद को माना आरोपी, जानिए पूरी खबर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.