आरोपियों से मौका तस्दीक, जिनके खातों में रुपए आए, उनके बयान
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि इस प्रकरण में शिवपुरा थानाधिकारी अनिल कुमार, कांस्टेबल गीगाराम, कांस्टेबल तुलसीराम, हैड कांस्टेबल मीठालाल, कांस्टेबल मनीष व एजेंट अमृत सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, पुलिस ने थानाधिकारी अनिल, कांस्टेबल गीगाराम व तुलसीराम को गिरफ्तार किया, तीनों को तीन दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया। शेष की तलाश जारी है। शनिवार को जांच अधिकारी बदल दिया गया। अब मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक पाली ग्रामीण मंगलेश चुण्डावत को सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने वारदात में प्रयुक्त थानेदार की गाड़ी जब्त कर ली, थानेदार अनिल ने खुद की इसी प्राइवेट गाड़ी से व्यापारी का अपहरण किया था। आरोपियों से मौका तस्दीक करवाई गई है। जिन खातों में पुलिस ने व्यापारी से रुपए ट्रांसफर करवाए, उनके बयान लिए गए हैं। फरार हैड कांस्टेबल सहित अन्य की तलाश में टीमें गठित कर भेजी गई है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि इस प्रकरण में शिवपुरा थानाधिकारी अनिल कुमार, कांस्टेबल गीगाराम, कांस्टेबल तुलसीराम, हैड कांस्टेबल मीठालाल, कांस्टेबल मनीष व एजेंट अमृत सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, पुलिस ने थानाधिकारी अनिल, कांस्टेबल गीगाराम व तुलसीराम को गिरफ्तार किया, तीनों को तीन दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया। शेष की तलाश जारी है। शनिवार को जांच अधिकारी बदल दिया गया। अब मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक पाली ग्रामीण मंगलेश चुण्डावत को सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने वारदात में प्रयुक्त थानेदार की गाड़ी जब्त कर ली, थानेदार अनिल ने खुद की इसी प्राइवेट गाड़ी से व्यापारी का अपहरण किया था। आरोपियों से मौका तस्दीक करवाई गई है। जिन खातों में पुलिस ने व्यापारी से रुपए ट्रांसफर करवाए, उनके बयान लिए गए हैं। फरार हैड कांस्टेबल सहित अन्य की तलाश में टीमें गठित कर भेजी गई है। मामले की जांच जारी है।
शिवपुरा थानाधिकारी का पद खाली, कल हो सकती है नियुक्ति
एसपी ने बताया कि शिवपुरा थानाधिकारी का पद फिलहाल खाली है। यहां संभवत: रविवार या सोमवर को नया थानाधिकारी लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शिवपुरा थानाधिकारी अनिल कुमार सहित पांचों पुलिसकर्मियों ने एजेंट अमृत सोनी से मिलीभगत कर व्यापारी व उसके साथी का अपहरण किया था। सूनसान जगह ले जाकर उनसे मारपीट की और दो लाख रुपए परिचित के खातों में ट्रांसफर करवा दिए थे, साथ ही चार लाख रुपए की इमीटेशन ज्वेलरी हड़प ली थी। सदर थाने में थानेदार सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।
एसपी ने बताया कि शिवपुरा थानाधिकारी का पद फिलहाल खाली है। यहां संभवत: रविवार या सोमवर को नया थानाधिकारी लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शिवपुरा थानाधिकारी अनिल कुमार सहित पांचों पुलिसकर्मियों ने एजेंट अमृत सोनी से मिलीभगत कर व्यापारी व उसके साथी का अपहरण किया था। सूनसान जगह ले जाकर उनसे मारपीट की और दो लाख रुपए परिचित के खातों में ट्रांसफर करवा दिए थे, साथ ही चार लाख रुपए की इमीटेशन ज्वेलरी हड़प ली थी। सदर थाने में थानेदार सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।