महिला का किया अपहरण
पुलिस ने बताया कि 2 अगस्त शाम 7 बजे एक महिला
पाली रेलवे स्टेशन के पास किराणा की दुकान पर सामान लेने जा रही थी। तभी पीछे से दो युवक आए। युवकों ने उसके मुंह पर रुमाल रखा तो वह बेहोश हो गई। युवक उसे कार में सूनसान जगह ले गए तथा आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद दोनों ने उससे बलात्कार किया। तीन दिन बंधक रखने के बाद 5 अगस्त देर रात आरोपी पीड़िता को सर्वोदय नगर में रेलवे लाइन के पास नाले में फेंक गए।
सुबह होश आने पर वह जैसे-तैसे पास के एक जनरल स्टोर पहुंची। जहां एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर भाई को कॉल किया। भाई मौके पर पहुंचा और घर लाया। 6 अगस्त को उसने थाने पहुंचकर सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया था कि वह आरोपियों को नहीं जानती और उसे कहां रखा, उसकी जानकारी नहीं है। आरोपियों ने उससे मारपीट की थी, जिससे उसके कमर, मुंह समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी। पुलिस के अनुसार पीड़िता 2 अगस्त को घर नहीं पहुंची तो उसके भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पति से अलग रह रही थी पीड़िता
डीएसपी ग्रामीण रतनाराम देवासी ने बताया कि पीड़िता को 6 अगस्त को घरवालों ने बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया था। 8 अगस्त सुबह वह बिना बताए अस्पताल से चली गई थी। शाम को तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे बांगड़ अस्पताल लाए। जहां उसकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने पति से अलग करीब 5 साल से पीहर में ही रह रही थी।