scriptराज्य की रैंकिंग में पाली प्रथम दस में शामिल, जोधपुर को मिली चेतावनी, जानिए पूरी खबर… | pali to 10th number in rankings released from Department of Education | Patrika News

राज्य की रैंकिंग में पाली प्रथम दस में शामिल, जोधपुर को मिली चेतावनी, जानिए पूरी खबर…

locationपालीPublished: Dec 07, 2019 02:51:58 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-शिक्षा विभाग की ओर से जारी श्रेणी में पाली 10वें नम्बर पर-प्रदेश के पांच जिलों को परिणाम में सुधार की हिदायत

राज्य की रैंकिंग में पाली प्रथम दस में शामिल, जोधपुर को मिली चेतावनी, जानिए पूरी खबर...

राज्य की रैंकिंग में पाली प्रथम दस में शामिल, जोधपुर को मिली चेतावनी, जानिए पूरी खबर…

पाली। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी रैंकिंग में पाली जिले ने तीन अंक की छलांग लगाकर प्रथम दस में स्थान बना लिया है। जबकि जोधपुर के साथ प्रदेश में अंतिम पायदान पर रहे पांच जिलों को शिक्षा में सुधार की चेतावनी दी गई है। पाली जिला पिछले माह 13वें नम्बर पर और उससे पहले 26वें नम्बर था। जिसमें सुधार करते हुए इस बार जिला 167.25 अंक के साथ 10वें नम्बर पर पहुंच गया है। सिरोही जिला 151.74 अंक के साथ 22वें और जालोर 146.08 अंक 26वें नम्बर पर है।
सोजत व पाली के दम पर आए आगे
पाली जिला सोजत व पाली ब्लॉक के दम पर रैंकिंग में आगे आया है। सोजत जिले ने जिले में 218.07 अंक के साथ पहले और पाली ब्लॉक 205.07 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। जिले में सबसे नीचे पायदान पर देसूरी ब्लॉक रहा है। जबकि पांचवें स्थान से नीचे रानी, मारवाड़ जंक्शन, रायपुर व जैतारण रहे हैं।
प्रदेश में ये जिले रहे सबसे नीचे
प्रदेश में सबसे नीचले पायदान पर प्रतापगढ़ जिला रहा है। जबकि जोधपुर नीचे से दूसरे स्थान पर आया है। नागौर, उदयपुर, जालोर, भरतरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, धौलपुर व जैसलमेर जिले 24 से 31 नम्बर के बीच रहे हैं। बांसवाड़ा, धौलपुर, जैसलमेर, जोधपुर व प्रतापगढ़ जिलों के शिक्षा अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार की चेतावनी दी गई है।
लगातार किया प्रोत्साहित
पाली की श्रेणी सुधारने में हमने लगातार प्रयास किया। इसमें विभाग के अधिकारियों ने लगातार निगरानी रखी। हर स्कूल का कार्य ऑनलाइन करवाया। इससे हम इस बार प्रथम दस में शामिल हो सके हैं। –श्यामसुंदर सोलंकी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पाली
मुख्य रूप से इन बिन्दुओं पर मिलती है श्रेणी
-स्कूल में चारदीवारी, लाइट, खेल मैदान, पानी की व्यवस्था
-एएमसी पंजीयन व एसइजी प्रमाण प्रत्र
-स्कूल के पेनकार्ड
-माह में होने वाली बालसभा
-हर महीने की एमपीआर

ये जिले रहे प्रथम दस स्थान पर
1. हनुमानगढ़
2. जयपुर
3. गंगानगर
4. सीकर
5. चित्तौडगढ़़
6. झुंझुनूं
7. दौसा
8. डूंगरपुर
9. टोंक
10. पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो