scriptपाली ने लगाई लम्बी छलांग, 26 से पहुंचा 13 वें पायदान पर | pali to number 13 in ranking released by School Education Council | Patrika News

पाली ने लगाई लम्बी छलांग, 26 से पहुंचा 13 वें पायदान पर

locationपालीPublished: Oct 15, 2019 04:33:39 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी रैंकिंग में पाली 13वें नम्बर पर-जालोर व सिरोही भी 20 की सूची में

पाली ने लगाई लम्बी छलांग, 26 से पहुंचा 13 वें पायदान पर

पाली ने लगाई लम्बी छलांग, 26 से पहुंचा 13 वें पायदान पर

पाली। स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर माह जारी की जाने वाली शिक्षा की रैंकिंग में पाली जिले ने इस बार 13 अंक की छलांग लगाई है। पिछले माह जिला 26 नवम्बर तक था। वहीं इस बार वह 13वें नम्बर पर पहुंच गया है। इसमें बेहतर भूमिका निभाई है सोजत ब्लॉक ने। इस ब्लॉक के 1926 स्कूलों, पीपीओ व पंचायतों ने मापदण्डों को पूरा किया है। जबकि सबसे कम रानी ब्लॉक के 803 स्कूलों, पीइओ व पंचायतों ने तय मापदण्ड पूरे किए है। वैसे पाली ब्लॉक सभी ब्लॉक में श्रेष्ठ रहा है। भले ही 1533 स्कूलों में ही सुधार हुआ है। इन ब्लॉकों में सुधार होने पर हमारा जिला टॉप दस में भी शामिल हो सकता है। प्रदेश की रैंकिंग में हनुमानगढ़ पहले व राजधानी जयपुर दूसरे नम्बर पर है। सिरोही 17वें और जालोर जिला 20वें नम्बर पर है।
इतने स्कूलों, पीपीओ व पंचायतों में सुधार की थी जरूरत
जिले के पंचायतों, विद्यालयों व पंचायतों की बात करें तो सभी को मिलाकर दस ब्लॉक में 36 हजार 478 में सुधार की जरूरत थी। इनमें से इस बार 13 हजार 524 ने सुधार किया है। इसी कारण जिले की रैंकिंग में इतना उछाल आया और जिला 13वें नम्बर पर पहुंच गया।
43 बिन्दू बनते हैं आधार
प्रदेश की इस रैंकिंग को 43 बिन्दू तय करते है। इनके आधार पर ही पंचायत, पीइइओ व पंचायत की रैंकिंग भी तय होती है। इसमें नामांकन वृद्धि, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नामांकन बढ़ाने वाले विद्यालय, आधार लिंक कराने वाले विद्यालय, बिजली कनेक्शन वाले विद्यालय आदि मापदण्ड तय है।
पोर्टल पर जानकारी की अपलोड
स्कूलों के संस्था प्रधानों की ओर से जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रही थी। इस बार जानकारी अपलोड होते ही हमारा जिला ऊपर आ गया है। इसमें आगामी माह में ओर सुधार होगा। -महेन्द्र नानीवाल, सहायक निदेशक, पाली शिक्षा मण्डल
ब्लॉक में इतनी पंचायतों, पीइइओ व स्कूलों ने सुधारे मापदण्ड
पाली 1588
सोजत 1926
सुमेरपुर 1200
रायपुर 1650
रोहट 977
जैतारण 1444
बाली 1625
देसूरी 924
रानी 803
मारवाड़ जंक्शन 1447

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो