scriptVIDEO : Panchayati Raj Election : मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल, तृतीय चरण का मतदान कल | Panchayati Raj elections 2020 | Patrika News

VIDEO : Panchayati Raj Election : मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल, तृतीय चरण का मतदान कल

locationपालीPublished: Nov 30, 2020 08:20:32 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जिले के पाली व रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में होगा मतदान

VIDEO : Panchayati Raj Election : मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल, तृतीय चरण का मतदान कल

VIDEO : Panchayati Raj Election : मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल, तृतीय चरण का मतदान कल

पाली। पंचायत राज आम चुनाव के तृतीय चरण के मतदान के लिए मतदान दल प्रशिक्षण के बाद सोमवार को मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। मतदान दलों की रवानगी से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को कहा।
तीसरे चरण के चुनाव पंचायत समिति पाली व रोहट क्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने है। मतदान केन्द्र का निर्माण व्यवस्थित रूप से कर कोविड 19 के प्रोटोकॉल की पालना करने के निर्देश दिए। सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सुबह 7.15 बजे तक मॉकपोल करवाकर मंगलवार को सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू किया जाएगा। जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इपीएक के साथ 12 वैकल्पिक पहचान पत्र वैध माने गए है।
प्रशिक्षण में गजेन्द्र दवे, विनिता कोका, चिमनाराम पटेल आदि ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग राधेश्याम मीना, उप महा निरीक्षक पंजीयन सावन कुमार चायल, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, कोषाधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
गागुड़ा में होगा पुनर्मतदान
सोजत पंचायत समिति के गागुड़ा में एक दिसम्बर को पुनर्मतदान होगा। इसके लिए मतदान दल को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया है।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक विजयपालसिंह ने तृतीय चरण चुनाव के तहत रोहट एवं पाली में मतदान केन्द्र हेमावास, गुंदोज, गुड़ा एंदला, डेण्डा आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी संबंधित कोई भी शिकायत मोबाइल नम्बर 9929108338 अथवा लाइजन अधिकारी डीके शर्मा के मोबाइल नम्बर 9413359301 पर दर्ज करवाई जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो