महंगाई राहत कैम्प में आए लोगों की गाड़ियों की हवा निकाली, वे बोले- बताए कहां खड़े करें वाहन
पालीPublished: May 25, 2023 04:16:01 pm
नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने परिषद कार्यालय के बाहर नो पार्किंग में खड़ी दर्जनों कारों की हवा निकाल दी। इसमें कई वाहन जनप्रतिनिधियों और महंगाई राहत कैंप में आए लोगों के भी थे।


महंगाई राहत कैम्प में आए लोगों की गाड़ियों की हवा निकाली, वे बोले- बताए कहां खड़े करें वाहन
parking in no parking : पाली के नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने परिषद कार्यालय के बाहर नो पार्किंग में खड़ी दर्जनों कारों की हवा निकाल दी। इसमें कई वाहन जनप्रतिनिधियों और महंगाई राहत कैंप में आए लोगों के भी थे।