scriptयहां उद्यान तो चार… पर बच्चों के लिए ना तो झूले और ना ही ओपन जिम | Parks of bad city council in Pali city | Patrika News

यहां उद्यान तो चार… पर बच्चों के लिए ना तो झूले और ना ही ओपन जिम

locationपालीPublished: Feb 28, 2021 11:56:58 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– वार्ड 26 में उद्यानों की हालत खराब- नगर परिषद प्रशासन व जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान

यहां उद्यान तो चार... पर बच्चों के लिए ना तो झूले और ना ही ओपन जिम

यहां उद्यान तो चार… पर बच्चों के लिए ना तो झूले और ना ही ओपन जिम

पाली। शहर का वार्ड 26, जिसमें महावीर नगर भी शामिल है। शहर की अच्छी कॉलोनियों में शुमार इस वार्ड में कहने को तो मनोरंजन के लिए चार पार्क बने हुए हैं, लेकिन जिम्मेदार नगर परिषद प्रशासन की इन पर तो नजरें इनायत कम ही है। तभी तो यहां पार्क सिर्फ नाम के रह गए हैं। यहां पर ना तो घास है और ना ही बच्चों के खेलने-कूदने के लिए झूले।
दरअसल, यहां पर चार पार्क बने हुए हैं, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने से वे बदहाली के शिकार हो रहे हैं। इन उद्यानों में पानी के कनेक्शन नहीं होने से घास व पौधे सूख रहे है। वहीं कई उद्यानों में तो झूले टूटे पड़े हैं तो ओपन जिम के उपकरण भी सारसंभाल के इंतजार में है। इधर, महावीर नगर के रिको क्वार्टर का अरिहंत उद्यान भी मोहल्लेवासियों के सहयोग से ही बच्चों के खेलने-कूदने लायक बच पाया है। यहां भी नगर परिषद प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
पानी का कनेक्शन ही नहीं
महावीर उद्यान में 24 घंटे आपूर्ति का पानी का कनेक्शन ही नहीं किया गया। कनेक्शन लिए फाइल भी लगाई गई, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं हो पाया है। इससे पौधे सूख रहे हैं। – मूलचंद मरलेचा, महावीर उद्यान
टूटे पड़े झूले
वार्ड के उद्यानों में झूले बच्चों के काम ही नहीं आ पा रहे हैं। ओपन जिम का काफी सामान टूटा हुआ है। यहां प्रसाधन की सुविधा की भी कमी है। – प्रमोद देसरला, महावीर उद्यान
नियमित नहीं होती सफाई
नेहरू पार्क में सफाई समय पर नही होती है। दरवाजा भी कई बार खुला रहने से मवेशी आ जाते है। इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। – मुकेश कोठारी, नेहरू पार्क पुराना बस स्टैंड
जिम सिर्फ दिखावा
पार्क में काफी अव्यवस्था है। यहां पर झूले व ओपन जिम का काफी सामान टूटा हुआ है। सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा एकत्रित करके भी वही पास में जला दिया जाता है। – मीठालाल मेहता, नेहरू पार्क पुराना बस स्टैंड
सूख रही घास
पानी के कनेक्शन नहीं होने से घास व पौधे सूख रहे है। इससे इन पार्कों को स्थिति बद से बदहालहो रही है। फिर भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। – सुनिता कांकरिया, मरूधर केसरी पार्क
पानी का टांका खाली
पार्क में पानी का टांका सूखा पड़ा है। कचरे के कारण विषैले जीव जंतु भी बहुत हो रहे है। मॉर्निंग वॉक पर भी जाने से डर लगता है। – कलावती रेड, मरूधर केसरी पार्क
जनसहयोग से संवारी सूरत
रिको क्वार्टर के पास अरिहंत उद्यान के हालात बदतर हो रहे थे तो यहां के लोगों ने जिम्मा लिया और जन सहयोग से पार्क में साफ सफाई व अन्य कार्य करवाए गए। –राजेंद्र गुप्ता, अरिहंत उद्यान
सभी उद्यान बदहाल
वार्ड 26 के सभी चारों उद्यानों की हालत खस्ता है। कई बार अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है। – नरेश मेहता, पार्षद वार्ड26
ये पार्क हो रहे बदहाल
– महावीर उद्यान, महावीर नगर
– नेहरू पार्क, पुराना बस स्टैंड
– मरूधर केसरी पार्क
– अरिहंत उद्यान, रिको

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो