पाली

रीट परीक्षा उत्तीर्ण करवाने पप्पूसिंह ने कई अभ्यर्थियों से लिए थे लाखों रुपए….

– परीक्षा देने आए दोस्त को नकल करवाने के संदेह में पकड़ा गया था आरोपित युवक

पालीFeb 15, 2018 / 02:44 pm

Avinash Kewaliya

पाली. रीट परीक्षा में नकल करवाने पाली आए जिस युवक को पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था, वह शातिर निकला। उसने जोधपुर जिले के बीस से अधिक युवाओं को रीट परीक्षा उत्तीर्ण करवाने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से एडवास में तीन से पांच लाख रुपए लिए थे। लेकिन, पुलिस के पहुंचने के कारण सालावास निवासी पप्पूसिंह प्रजापत कामयाब नहीं हो पाया।
इधर, पुलिस उसका लैपटॉप खंगालने में जुटी है।

पढ़ाई में शुरू से कमजोर पप्पूसिंह ने दसवीं पूरक और 12वीं ग्रेस से पास की और बाद में जोधपुर के हेण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करने लग गया। जहां उसे प्रतिमाह के चंद हजार रुपए ही मिलते थे। जोधपुर में वह परीक्षा में नकल करवाने वाले कुछ युवकों के संपर्क में आया और फिर इसी राह पर आगे बढ़ गया। प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर खुद भी कांकाणी के सरकारी स्कूल में अध्यापक बन गया। अध्यापक बनने के लिए उसने जो प्रतियोगिता परीक्षा दी। उसमें काबिलियत से उत्तीर्ण हुआ या नकल से, इस पर भी शक जताया जा रहा है।
अभ्यर्थियों से एडंवास में लिए तीन से पांच लाख

सालावास क्षेत्र के कई युवाओं को पप्पूसिंह ने प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करवा सरकारी नौकरियां दिलवाई। आरोपित जोधपुर क्षेत्र के करीब बीस अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा उत्तीर्ण करवाने में मदद करने अपने कुछ साथियों के साथ आया था। परीक्षा उत्तीर्ण करवाने के बदले उसने प्रत्यके अभ्यर्थी से एडंवास में तीन से पांच लाख रुपए लिए थे।
कुछ ही सालों में बदल गई लाइफ स्टाइल

पिछले कुछ सालों में आरोपित की लाइफ स्टाइल ही बदल गई। दो-दो कार का उपयोग करना शुरू कर दिया। साथ ही आए दिन भोजन बाहर करना व पार्टी करना उसकी लाइफ स्टाइल में शामिल हो गया। इतना ही नहीं, 2006 से पहले पप्पूसिंह के पास कुछ नहीं था। उसके पिता भी खेती का काम करते थे। लेकिन पप्पूसिंह ने अपने दम पर गांव में दो आलिशान बंगले बना दिए। दोनों बंगलों की कीमत करीब 80-90 लाख के बीच है।
संदेह के घेरे में प्रतियोगी परीक्षा का टॉपर पप्पूसिंह

दसवीं पूरक और 12वीं ग्रेस से उत्तीर्ण करने के बाद कैसे पप्पूसिंह प्रजापत ने नेट जेआरएफ इतिहास विषय, पटवार भर्ती परीक्षा 2008 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2008 में सातवां स्थान, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 में प्रथम स्थान, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2013 में इतिहास विषय में द्वितीय स्थान और कॉलेज सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2015 में इतिहास विषय में साक्षात्कार के लिए चयन भी हुआ। इन सफलताओं पर भी अब पुलिस संदेह जता रही है।

Home / Pali / रीट परीक्षा उत्तीर्ण करवाने पप्पूसिंह ने कई अभ्यर्थियों से लिए थे लाखों रुपए….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.