Death of Bus Passenger : निजी बस में यात्री की मौत, चिकित्सक बोले - अचानक तबीयत बिगड़ी
पालीPublished: May 26, 2023 09:32:28 pm
Death of Bus Passenger in Pali: बस के चारों तरफ लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।


Death of Bus Passenger : निजी बस में यात्री की मौत, चिकित्सक बोले - अचानक तबीयत बिगड़ी
Death of Bus Passenger in Pali: पाली जिले के तखतगढ कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार को सुमेरपुर से चांदराई जाने वाली निजी बस में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बस चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।