hospital news...इस अस्पताल में आकर मरीज हो जाते है बीमार!
पालीPublished: May 18, 2023 10:49:23 am
बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भीषण गर्मी में पंखे व एसी बंद
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बेहाल मरीज


hospital news...इस अस्पताल में आकर मरीज हो जाते है बीमार!
लिफाफे से करनी पड़ती हवा
अस्पताल का गायनिक वार्ड, जिसमें सुबह के दस बजे ही तेज उमस और गर्मी थी। कुछ एसी बंद थे तो कुछ खराब थे। पंखे चल रहे थे, लेकिन हवा लग ही नहीं रही थी। पसीने से तरबतर एक प्रसूता व उसके बच्चे को परिजन एक्स-रे डालने वाले लिफाफे से हवा कर रहे थे। उसके पास ही पलंग पर प्रसूता व नवजात थे, परिजन उसे गत्ते से हवा कर राहत दिलाने का जतन करते दिखे।