scriptबिटिया @ Work : पिता के ऑफिस में आत्म विश्वास बढ़ाती इन बेटियों के चेहरे पर दिखी खास चमक, देखें पूरी तस्वीरें… | Patrika News
पाली

बिटिया @ Work : पिता के ऑफिस में आत्म विश्वास बढ़ाती इन बेटियों के चेहरे पर दिखी खास चमक, देखें पूरी तस्वीरें…

10 Photos
5 years ago
1/10

बेटियों का अपने पैरेंट्स के ऑफिस जाना खास अनुभूति रही। जहां एक तरफ उन्होंने अपने माता-पिता के काम को समझा, वहीं कार्यस्थल पर होने वाली चुनौतियों को भी समझा।

2/10

ऑफिस : सेंट जेवियर स्कूल बिटिया का नाम : ऐश्वर्या माता का नाम : ज्योति नाथ - मम्मी के स्कूल में ऑफिस पहुंची तो काफी अच्छा। जाना कि कैसे मम्मी यहां बच्चों को अनुशासित रखती है।  साथ ही उन्हें सफलता की कहानियां सुनाती है। -ऐश्वर्या

3/10

ऑफिस : माधवी ज्वेलर्स बिटिया का नाम : यशु चौधरी पिता का नाम : तरूण चौधरी - पापा के ज्वेलर्स शॉप पहुंचकर काफी अच्छा लगा। उनसे जाना कि कैसे वे यहां आने वाले लोगों से बात करते हैं। -यशु

4/10

ऑफिस : संकल्प फिजियोथैरेपी बिटिया का नाम : भूमि व्यास पिता का नाम : डॉ. सुनील कुमार व्यास - आज पापा के फिजियोथैरेपी सेंटर पहुंची तो काफी अच्छा लगा। मैं उनकी कुर्सी पर ही बैठी रही। देखा कि कैसे यहां पर मरीज उनसे जांच करवाने आते हैं। -भूमि

5/10

ऑफिस : भगवती शॉपिंग मॉल बिटिया का नाम : पलक भैरवानी पिता का नाम : दिलीप भैरवानी - पापा के शॉपिंग मॉल पहुंची तो बड़ा अच्छा लगा। मैंने यहां आने वाले ग्राहकों से भी बातचीत की और उन्हें सामान भी दिया। -पलक

6/10

ऑफिस : शकुंतलादेवी पितलिया राबाउप्रा विद्यालय मांडा बिटिया का नाम : निकिता पिता का नाम : कैलाशचंद - पापा के ऑफिस में कम्प्युटर पर काम करना सीखा। कम्प्युटर में फाइलें कैसे बनाई जाती हैं, उन्हें सेव करने की प्रक्रिया समझी। -निकिता

7/10

ऑफिस : श्रीविनायक महाविद्यालय सोजत सिटी, सोजत बिटिया का नाम : विदिशा दवे पिता का नाम : निधिष दवे - पापा की सीट पर बैठ कर ऑफिसकार्यों की जानकारी ली। ऑफिस में उपस्थिति पंजिका, शिक्षण व्यवस्था, क्लासेज में स्टूडेंड को अध्ययन करते देखा। ऑफिस मैनेजमेंट समझा। -विदिशा

8/10

ऑफिस : गजेंद्र जैन एण्ड एसोसिएट्स सी.ए बिटिया का नाम : भषिता और तेजस्विता सिंघवी पिता का नाम : हेमंत कुमार सिंघवी - पापा ने मुझे इनकम टेक्स डॉक्यूमेंट, इनपोर्ट, एक्सपोर्ट, ट्रेड़मार्क आदि के बारे में बताया कार्यस्थल पर अच्छा लगा। -भषिता

9/10

ऑफिस : राधाकृष्ण फर्नीचर सोजत। बिटिया का नाम : जानवी गहलोत पिता का नाम : महेंद्र गहलोत - शॉप पर पहुंचकर सोफा, पर्दा, कंवर, फर्नीचर, चेयर, पलंग आदि के बारे में जानकारी ली। ग्राहकों को संतुष्ठ करते है वो जानकार अच्छा लगा। ये एक बेहतरीन पल है। -जानवी

10/10

ऑफिस : महालक्ष्मी रेडिमेड गारमेंट्स शॉप बिटिया का नाम : निशा प्रजापत पिता का नाम : धनपतराज प्रजापत - शॉप पर पहुंच पापा से रेडिमेड कपड़ों की विभिन्न वैराइटियों के बारे में जानकारी ली।  जानकर अच्छा लगा। -निशा

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.