सांसद चौधरी बोले : ट्रेनों की मांग उठाई, रेल बस की भी करेंगे पैरवी सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में रेल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पाली मार्ग पर ट्रेनें चलाने की मांग उठाई है। यह मार्ग अब इलेक्ट्रीक हो गया है। ऐसे में यहां स्पीड से चलने वाली ट्रेनें चलानी चाहिए। रेल बस भी यहां की महत्ती आवश्यकता है। इसके लिए रेल मंत्री से मिलकर मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि रेल बस भी यात्रियों के लिए यात्रा का सुगम माध्यम हो सकता है। उन्होंने लोकल
विधायक पारख हुए सकि्य, बोले रेल मंत्री से करूंगा बात
पाली-जोधपुर के बीच रेल बस और लोकल ट्रेनें चलाने की मांग को लेकर विधायक ज्ञानचंद पारख भी सकि्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही रेल मंत्री से फोन पर बात करेंगे और शहरवासियों की भावनाओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि रेल बस चलाने को लेकर वे पुरजोर आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पाली-जोधपुर के बीच रेल यातायात के साधनों की महत्ती जरूरत है।
विधायक पारख हुए सकि्य, बोले रेल मंत्री से करूंगा बात
पाली-जोधपुर के बीच रेल बस और लोकल ट्रेनें चलाने की मांग को लेकर विधायक ज्ञानचंद पारख भी सकि्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही रेल मंत्री से फोन पर बात करेंगे और शहरवासियों की भावनाओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि रेल बस चलाने को लेकर वे पुरजोर आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पाली-जोधपुर के बीच रेल यातायात के साधनों की महत्ती जरूरत है।
रेल मंत्री को भेजे जा रहे मेल, सोशल मीडिया पर भी छाया अभियान रेल बस की मांग अब जोर पकड़ रही है। सोशल मीडिया पर भी यह मांग तेजी से वायरल हो रही है। अभियान का समर्थन करने वाले लोग रेल मंत्री को सीधे मेल के जरिए पत्र भेज रहे हैं। ट्ववीटर व अन्य माध्यमों से भी रेल मंत्रालय अपनी मांग पहुंचा रहे हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाई जा रही है। सोशल मीडिया पर रेल मंत्री और रेल मंत्रालय को पत्रिका के अभियान की खबरें टैग, लाइक और शेयर की जा रही है।
पब्लिक स्पीक :
रेल बस ज्यादा सुरक्षित सफ़र
पाली से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग निजी व सरकारी कार्यों से निजी वाहनों व बसों से जोधपुर आवागमन करते है, अगर पाली - जोधपुर रेल बस शुरू होती है तो निजी वाहनों व बसों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित सफ़र रहेगा व आम व्यक्ति के बजट में भी रहेगा। केंद्रीय रेल मंत्री पाली जिले के मूल निवासी है, उनको पाली जिलेवासियों की मांग पर तुरन्त रेल बस शुरू करनी चाहिए। - यशपाल सिंह कुंपावत, कांग्रेस नेता
पब्लिक स्पीक :
रेल बस ज्यादा सुरक्षित सफ़र
पाली से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग निजी व सरकारी कार्यों से निजी वाहनों व बसों से जोधपुर आवागमन करते है, अगर पाली - जोधपुर रेल बस शुरू होती है तो निजी वाहनों व बसों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित सफ़र रहेगा व आम व्यक्ति के बजट में भी रहेगा। केंद्रीय रेल मंत्री पाली जिले के मूल निवासी है, उनको पाली जिलेवासियों की मांग पर तुरन्त रेल बस शुरू करनी चाहिए। - यशपाल सिंह कुंपावत, कांग्रेस नेता
पाली मांगे रेल बस पालीवासियों की यह मांग जल्द पूरी करनी चाहिए। पाली और जोधपुर के बीच रेल साधनों का भारी अभाव है। यदि रेल बसें चलाई जाती है तो यात्रियों को आसानी रहेगी। यह पाली के विकास के लिए भी आवश्यक है। पाली-जोधपुर के बीच बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय को पाली शहर की यह मांग पूरी करनी चाहिए।
- नंदकिशोर मालपानी, उम्मेद मिल सोसायटी, पाली
जनता जुड़ रही, आप भी आएं आगे
- नंदकिशोर मालपानी, उम्मेद मिल सोसायटी, पाली
जनता जुड़ रही, आप भी आएं आगे
पाली से जोधपुर के बीच रेल बस संचालन की मुहिम को जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिलेवासी पत्रिका के इस अभियान के जरिए अपनी आवाज सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार तक पहुंचा रहे हैं। आप भी इस मेल आइडी [email protected], [email protected] पर इ-मेल कर इस मुहिम को मजबूत कर सकते हैं।
हमेें भेजें अपने सुझाव पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे दिल मांगे रेल बस अभियान में आप भी अपने सुझाव भेज सकते है। अपने सुझाव और फोटो [email protected] पर मेल करें।