script

बैठक में चेंजमेकर ने की वार्ड विकास को लेकर चर्चा

locationपालीPublished: Oct 19, 2019 10:20:15 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

राजीव कॉलोनी वार्ड संख्या 18 में बैठक हुई

बैठक में चेंजमेकर ने की वार्ड विकास को लेकर चर्चा

बैठक में चेंजमेकर ने की वार्ड विकास को लेकर चर्चा

पाली। शहर के राजीव कॉलोनी वार्ड संख्या 18 में चेंजमेकर मनीष मेवाड़ा के
तत्वाधान में शनिवार को बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के युवाओं का राजनीति
में आगे आने व वार्ड की समस्या को लेकर चर्चा की। बैठक में मनीष मेवाड़ा ने सडक़, नाली की समस्या के साथ वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता बताई। दिनेश भाटी ने बताया कि राजीव कॉलोनी में पानी का प्रेशर कम आता है। जिससे मजबूरन लोगों को पानी के टैंकर डलवाने पड़ते है। गोरधन चौहान ने डंपिंग यार्ड, डस्बीन नहीं होने से कचरा मंदिर के सामने रोड पर पड़ा होने की समस्या बताई। बैठक में सचिन कुमार ने बताया कि सरस्वती स्कूल वाली रोड पर बड़े बड़े खड्डे है। जिसके कारण दुर्घटनाएं होती रहती है। इसी रोड पर बड़ा नाला पूरी तरह से सीवरेज खुदाई की मिट्टी से भर गया है। जिससे मुख्य नाले में पानी नहीं जा पा रहा है। बैठक में विकेश मेवाड़ा, प्रवीण कुमार, सुनील कच्छवाह, राहुल शर्मा सहित कई जने उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो