script

शहर में मचेगी डांडिया की धूम, गीतों पर थिरकेंगे हर खास और आम

locationपालीPublished: Oct 14, 2018 11:09:06 am

Submitted by:

Om Prakash Tailor

प्रशिक्षण शिविर का समापनशहरवासियों में उत्साह

pali news

patrika Dandiya Festival

पाली। राजस्थान पत्रिका व पान बहार डांडिया महोत्सव के तहत आदर्श नगर में चल रहे डांडिया प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ। शिविर में प्रशिक्षक रवि सेवानी व लीमा सोना ने डांडिया रास के लेटेस्ट स्टेप्स शिविरार्थियों को सिखाएं। राजस्थान पत्रिका व पान बहार डांडिया महोत्सव 16-17 अक्टूबर को जोधपुर रोड स्थित होटल सिद्धार्थ में शाम सात से रात दस बजे तक आयोजित होगा। जहां पंजाबी सिंगर बाबूसिंह व टीवी कलाकार शैलेन्द्र व्यास शहरवासियों का मनोरंजन करेंगे। डांडिया महोत्सव के पास लेने के लिए 95098-92232, 98288-35591 पर संपर्क किया जा सकता है।

ऑनलाइन सहित यहां मिलेंगे पास
बुक माई शॉप पर शहरवासी ऑनलाइन पत्रिका डांडिया महोत्सव के पास बुक करवा सकते हैं। इसके साथ ही मंडिया रोड राजस्थान पत्रिका कार्यालय, जोधपुर रोड सुभाष नगर पेट्रोल पम्प के सामने बीसीएम प्रोपर्टीज ऑफिस, सूरजपोल व्हाइट हाउस स्थित गणपति एड एजेंसी, व्यास कॉलोनी स्थित गणेशम एड एजेंसी, मंथन सिनेमा के निकट बाइसी बगेची स्थित श्रीमाली एड एजेंसी, सर्राफा बाजार स्थित जय जिनेन्द्र एडवरटाइजिंग, नहर बस स्टैंड के सामने स्थित बालाजी मेडिकल एवं बालाजी एड एजेंसी, सोमनाथ मंदिर मार्ग स्वर्ण प्लाजा स्थित मातेश्वरी पब्लिसिटी से भी कार्यक्रम के पास प्राप्त किए जा सकते है।

इनका रहेगा सहयोग
महोत्सव में सरस डेयरी पाली, बोमादड़ा रोड स्थित उज्ज्वल विक्रम लॉ कॉलेज, महाबल मॉल, श्रीराजाराम ग्रुप, रामनगर स्थित स्मार्ट स्कूल जूनियर, ला सोनगरा ऑडियो विजुअल, भैरवा इंवेट, हमजा जिम, श्रीबाबारामदेव डीजे साउंड का कार्यक्रम में सहयोग रहेगा।

शिविर का बताया अनुभव
शिविर में गरबा डांस सीखने का अनुभव काफी अच्छा रहा। अगले वर्ष भी पत्रिका की ओर से आयोजित होने वाले डांडिया प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनना पसंद करूंगी। –पम्मू मथुरिया, शिविरार्थी

शिविर में डांडिया के लेटेस्ट स्टेप्स सीखे। मेरा डांस अब पहले से काफी अच्छा हो गया। गरबे में इस पत्रिका के गरबा में बार खूब धूम मचाऊंगी। -मेघा व्यास, शिविरार्थी


शिविर में कई महिलाओं से डांस सिखाते अच्छी दोस्ती हो गई। इस बार का शिविर काफी मजेदार रहा। ऐसा लग रहा है जैसे शिविर समय से काफी जल्द समाप्त हो गया। -लीमा सोना, प्रशिक्षक

इस बार का शिविर काफी यादगार रहेगा। शिविर में गत वर्ष से ज्यादा शिविरार्थियों ने हिस्सा लिया। डांस सिखाने में इस बार काफी मजा आया। -रवि सेवानी, प्रशिक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो