पाली

Dandiya Festival 2019 : कल से शुरू होगा पत्रिका डांडिया प्रशिक्षण शिविर, पंजीयन को आतुर शहर का यूथ

-पाली शहर के फादर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में होगा शिविर का आयोजन
Patrika Dandiya Festival 2019 in Pali :

पालीSep 23, 2019 / 12:45 pm

Suresh Hemnani

Dandiya Festival 2019 : कल से शुरू होगा पत्रिका डांडिया प्रशिक्षण शिविर, पंजीयन को आतुर शहर का यूथ

पाली। Patrika Dandiya Festival 2019 in Pali : राजस्थान पत्रिका एवं पान बहार के तत्वावधान में इस बार भी डांडिया महोत्सव का आयोजन होगा। इसे लेकर 24 सितम्बर से दो अक्टूबर तक आदर्श नगर स्थित फादर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में डांडिया प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। उसके बाद दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन होगा। शिविर में नटराज डांस एकेडमी के अजय धारी एवं टीम के साथी शिविरार्थियों को गुजराती गरबा के मॉर्डन व पारम्परिक स्टेप्स सिखाएंगे। शिविर समाप्ति के बाद प्रशिक्षिणार्थियों को दो दिवसीय गरबा महोत्सव के पास पत्रिका की ओर से नि:शुल्क दिए जाएंगे।
यहां करें पंजीयन
मंडिया रोड स्थित राजस्थान पत्रिका कार्यालय, फादर्स चिल्ड्रन स्कूल आदर्श नगर, श्रीमाली एड एजेंसी बाईसी बगेची रेलवे स्टेशन रोड, जय जिनेन्द्र एडवरटाइजिंग सर्राफा बाजार से रजिस्टे्रशन फॉर्म सुबह 11 से शाम छह बजे तक प्राप्त किए जा सकते है। वहीं घर से ही रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नरेन्द्रसिंह से 86966-66612 पर संपर्क कर सकते हैं तथा कार्यक्रम के संबंधित जानकारी भी ले सकते है।
इनका रहेगा सहयोग
डांडिया महोत्सव में बीसीएम प्रोपर्टीज, श्रीराम हॉस्पिटल, स्मार्ट चिल्ड्रन स्कूल, सरस डेयरी, होटल सिद्धार्थ अनंता, फादर चिल्ड्रन स्कूल, भैरवा इवेंट, महावीर डीजे साउंड, नटराज डांस एकेडमी व हमजा जिम का भी सहयोग रहेगा।
ये रहेंगे बैच
लेडिज बैच – शाम 4.30 से 5.30
लेडिज बैच – शाम 5.30 से 6.30
मिक्स बैच – शाम 6.30 से 7.30

Home / Pali / Dandiya Festival 2019 : कल से शुरू होगा पत्रिका डांडिया प्रशिक्षण शिविर, पंजीयन को आतुर शहर का यूथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.