PIE SUMMER CAMP : पाली में हुआ पाई समर कैम्प का आगाज...पहले दिन झलका उत्साह
-विधायक पारख ने किया पाई समर केम्प का शुभारंभ
पाली। शहरवासियों का इंतजार आखिरकार बुधवार को खत्म हो गया। राजस्थान पत्रिका की शैक्षिक इकाई पत्रिका इन एज्युकेशन (पाई) शिविर का शुभारंभ सेंट्रल एकेडमी स्कूल में हुआ। शिविर का शुभारंभ विधायक ज्ञानचंद पारख, यातायात पुलिस प्रभारी अनु चौधरी, व पाली डिपो मुख्य प्रबंधक स्वाती मेहता द्वारा किया गया। इस शिविर को लेकर काफी दिनों से शहर के युवाओं को इंतजार था। पंजीयन प्रक्रिया शुरू होने के पहले सप्ताह में ही सैंकड़ों की संख्या में युवाओं व बच्चों ने अलग-अलग कोर्स में अपना पंजीयन करवाया। प्रायोजक सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल व सह प्रायोजक नगर परिषद पाली की ओर से बुधवार से शुरू हुए इस शिविर में कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
इन विधाओं का मिल रहा प्रशिक्षण
पाई समर कैम्प में प्रशिक्षकों की ओर से तीन वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के लोगों को अलग-अलग विधाओं का प्रशिक्षण मिल रहा है। प्रशिक्षण सुबह सात से लेकर दोपहर 12 बजे तक है। इसमें मुख्य रूप से सेल्फ डिफेंस, बास्केटबाल, स्पोकन इंग्लिश, इंटीरियर डिजाइनिंग, पर्सनलटी डवलपमेंट, योगा, सोलर एनर्जी सिस्टम, पेन्टिंग, स्केटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही केलीग्राफी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, हाउस हीप-हॉप डांस, मेहंदी, साड़ी ड्रेपिंग, जर्नलिज्म, राजस्थान विवाह गीत, एंकरिंग, नेल आर्ट, कॉन्टम्परीरी डांस, सॉफ्ट टॉयज, फोटोग्राफी, बॉलीवुड डांस, कत्थक, तबला, वॉकल म्यूजिक व क्लासिकल डांस सिखाया जा रहा है। शिविर में गिटार बजाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विशेष कोर्स किया शामिल
शिविर में इस बार एक विशेष कोर्स शामिल किया गया है। जिसे सीखने के बाद आप अपने घर व परिजनों के साथ आस-पड़ोस में होने वाले कार्यक्रमों का बेहतर तरीके से संचालन कर सकेंगे। यह कोर्स है इवेंट मैनेजमेंट। जो विशेष रूप से आपके लिए एनआइइएम जोधपुर की ओर से सिखाया जा रहा। इसके प्रशिक्षक मोहनीश बागडिय़ा है।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज