scriptVIDEO : पटवारी पेनडाउन हड़ताल पर, पटवारघरों पर ताला | Patwaris strike down of Pen in Pali | Patrika News

VIDEO : पटवारी पेनडाउन हड़ताल पर, पटवारघरों पर ताला

locationपालीPublished: Mar 01, 2021 07:31:49 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जिला कलक्टर व तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

VIDEO : पटवारी पेनडाउन हड़ताल पर, पटवारघरों पर ताला

VIDEO : पटवारी पेनडाउन हड़ताल पर, पटवारघरों पर ताला

पाली। राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर एक से चार मार्च तक पटवारी कलम डाउन हड़ताल पर रहेंगे। जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर में तहसीलदार कार्यालय के बाहर सोमवार को पटवारी हड़ताल पर बैठे। इस दौरान जिला कलक्टर व तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इसके बाद भी उनकी मांगों को लेकर सरकार ने सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो आठ मार्च को महिला पटवारी उपवास रखकर विरोध जताएंगी तथा नौ मार्च से सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। पाली उपशाखा अध्यक्ष अजीतसिंह, मुकेश गाडन, कमलकिशोर पंवार, पुखराज, जितेन्द्र, मंजू, करूणा, हेतल, सुनीता मकवाना सहित कई पटवारी उपस्थित रहे।
पटवारियों की प्रमुख मांगें
– गे्रड-पे 3600 (पे-लेवल-10) का लाभ देने।
– एसीपी योजना के तहत 9,18,27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7,14,21, 28 व 32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान देने।
– नो वर्क नो पे का आदेश निरस्त करते हुए कोटा संभाग एवं माधोपुर के पटवारियों के वेतन भुगतान किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो