Watch Video : पवन पुत्र नगर परिक्रमा: यहां हनुमान भक्त हाथों में ध्वजा लेकर पैदल चले, जयकारे लगाए
पालीPublished: Sep 10, 2023 06:16:36 pm
यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों के हनुमान मंदिरों में दर्शन करते हुए आगे बढ़ती नजर आई। पैदल परिक्रमा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।


शहर में निकाली गई पवन पुत्र नगर परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु
Pawan Putra Nagar Parikrama in Pali City: पाली शहर में पवनपुत्र नगर परिक्रमा समिति की ओर से रविवार सुबह सोमनाथ मंदिर से पवन पुत्र नगर परिक्रमा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में हनुमान भक्त हाथों में ध्वजा लेकर पैदल शामिल हुए। यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों के हनुमान मंदिरों में दर्शन करते हुए आगे बढ़ती नजर आई। पैदल परिक्रमा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।