आईएएस धायगुडे स्नेहल नाना से बातचीत: मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में, पर कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
पालीPublished: Jan 08, 2023 10:24:52 pm
कॅरियर चुनते समय किस बात का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए। इस बारे में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना से बातचीत की। वे वर्ष 2019 के बैच की आईएएस अधिकारी हैं और बाली में डिप्टी कलक्टर के पद पर तैनात हैं। साधारण परिवार में जन्मी स्नेहल ने कड़ी मेहनत ने लक्ष्य प्राप्त किया है।
जग्गोसिंह धाकड़ पाली. माता-पिता अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छा कॅरियर चाहते हैं, वो चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो। लेकिन कई बार वे अपने बच्चों के लिए उन्हें जो ठीक लगता है वो बिना उनकी मर्जी जाने उनसे करने का दबाव बनाने लगते हैं। जिससे बच्चा अपनी चाह औऱ रुचियों को छोड़ कर ऐसे विषय को पढ़ने लगता है जो ना तो उसकी पसंद के होते हैं ना ही उसे समझ आते हैं। इस अनचाहे दबाव से कैसे बचें, इस बारे में राजस्थान पत्रिका ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना से बातचीत की। वे वर्ष 2019 के बैच की आईएएस अधिकारी हैं और बाली में डिप्टी कलक्टर के पद पर तैनात हैं। साधारण परिवार में जन्मी स्नेहल ने कड़ी मेहनत ने लक्ष्य प्राप्त किया है। उनसे बातचीत के कुछ अंश यहां प्रस्तुत हैं।