पाली

गेरियों ने खनकाएं डांडिया, झूमे दर्शक

भलावतों के वास में ढोल की थाप पर गेरियों ने किया नृत्य

पालीMar 12, 2020 / 08:06 pm

Rajeev

गेरियों ने खनकाएं डांडिया, झूमे दर्शक

पाली. भलावतों के वास में गुरुवार की शाम आजादी के पहले से शुरू हुई परम्परा को एक बार फिर क्षेत्रवासियों ने साकार किया। ढोल की थाप और थाली की झनकार के साथ पैरों में घूंघरू बांधकर घांची व माली समाज के लोगों ने डांडिया खनकाए तो हर कोई उनको देखता रहा गया। यहां गेरियों ने रात तक राजस्थानी संस्कृति को साकार किया। इस दौरान महिलाओं ने गीत गाकर सहभागिता निभाई। गेर में प्रकाश पंवार, लक्ष्मण पंवार, माणक पंवार, बस्ती देवड़ा, प्रकाश माली, सुमित टांक, गणेशराम सोलंकी, गजेन्द्र परिहार, ओगडऱाम पंवार, बालकिशन सोलंकी, योगेश सोलंकी व आनन्द सोलंकी आदि ने नृत्य करने के साथ व्यवस्था में सहयोग किया।
अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
गेर नर्तकों का अतिथियों ने उत्साह बढ़ाया। नृत्य के दौरान नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पार्षद रमेश चावला, पुष्कर महासभा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भाटी, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला उपस्थित रहे। उनका आयोजकों की ओर से बहुमान किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.