scriptयहां बारिश थम गई फिर भी आफत बना हुआ है पानी, अटक रही लोगों की सांसे, देखें पूरा वीडियो | People troubled by flowing water in river of Chaupra village of Pali | Patrika News

यहां बारिश थम गई फिर भी आफत बना हुआ है पानी, अटक रही लोगों की सांसे, देखें पूरा वीडियो

locationपालीPublished: Aug 22, 2019 07:32:08 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-ओवरफ्लो के पानी से अवरूद्ध हुआ स्टेट हाईवे
Rain water flows in river :

यहां बारिश थम गई फिर भी आफत बना हुआ है पानी, अटक रही लोगों की सांसे, देखें पूरा वीडियो

यहां बारिश थम गई फिर भी आफत बना हुआ है पानी, अटक रही लोगों की सांसे, देखें पूरा वीडियो

पाली/चौपड़ा। Rain water flows in river : जिले के चौपड़ा क्षेत्र के राजसागर बांध की चादर चलने से पानी के बहाव से सोजत से जोधपुर को जोडऩे वाला स्टेट हाईवे संख्या 58 अवरूद्ध हो गया है। बांध की चादर का पानी स्टेट हाईवे से गुजर कर सरदार संमद बांध में जा रहा है।
जिससे नया गांव के दोनों तरफ सडक़ पर तेज गति से पानी बह रहा है। इसमें वाहन चालक व राहगीर भी अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते नजर आ रहे हैं।

जिले में गतदिनों हुई बारिश के बाद नदियां व नाले उफान पर आ गए थे। इसके बाद बांधों व तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई। बारिश के थमने के बाद से जिले के चौपड़ा राजसागर बांध की चादर चल रही है। इससे सडक़ पर पानी बहने के कारण रामदेवरा जाने वाले पैदल व दुपहिया चालक यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है।
जहां पानी के तेज बहाव को देखते हुए पैदल यात्री को डूबने का डर सता रहा है वहीं दुपहिया वाहन चालक भी पानी के तेज बहाव के कारण लुढक जाते हैं। यही नहीं चौपहिया वाहनों मे भी पानी घुसने के कारण उनमे खराबी आ जाती है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर निकलते नजर आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो