scriptएक साल पहले राशि जमा कराई थी, अभी तक नहीं हुए कनेक्शन | People troubled by not having a sewer connection | Patrika News

एक साल पहले राशि जमा कराई थी, अभी तक नहीं हुए कनेक्शन

locationपालीPublished: Oct 13, 2018 01:28:58 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-गांधी नगर में सीवर लाइन कनेक्शन का अब भी इंतजार

People troubled by not having a sewer connection

एक साल पहले राशि जमा कराई थी, अभी तक नहीं हुए कनेक्शन

पाली। जिले में अच्छी बरसात नहीं होने से पहले ही 24 घंटे पेयजल सप्लाई योजना खटाई में है। इधर, सीवरेज योजना भी अधर में है। मंडिया रोड गांधी नगर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाए हुए कई वर्ष हो गए हैं। लोगों ने सीवर लाइन से कनेक्शन के लिए राशि भी नगर परिषद में जमा करवा दी। लेकिन उसके बाद भी इन लोगों को पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से सीवर कनेक्शन का इंतजार है। आलम यह है कि कई घरों के बाहर हौदियां तो बना दी गई लेकिन उन्हें सीवर लाइन से नहीं जोड़ा जा सका है।
नवम्बर 2015 में सीवर लाइन व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था। जिसे अक्टूबर 2018 तक पूरा करना है। करीब 400 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 508 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जानी है। इसमें से अभी तक 205 किलोमीटर ही बिछाई जा सकी है। कई मोहल्लों में सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है लेकिन घरों में कनेक्शन नहीं हो सके है।

कनेक्शन का जि मा परिषद का
मोहल्ले में कई जगह सीवर लाइन सडक़ से करीब चार फीट की गहराई तक है। घरों के बाहर जो हौदिया बनाई गई है। वहां से सीवर लाइन से जोडऩे में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि आरयूआईडीपी ने नगर परिषद में राशि जमा करवा दी है। ऐसे में घर तक सीवर लाइन के कनेक्शन की जिम्मेदारी नगर परिषद की है।
राशि तो दे दी थी
जुलाई 2011 में लगे शिविर में सीवर लाइन से कनेक्शन के लिए रुपए नगर परिषद में जमा करवाए थे। लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ। सिर्फ घर के बाहर हौदी बना रखी है, जो कोई काम नहीं आ रही। -मीमादेवी, गांधी नगर, पाली
हौदियां तक नहीं बनी
गली में सीवर लाइन बिछे कई वर्ष हो गए। लेकिन हमारे यहां तो अभी तक हौदियों तक का निर्माण नहीं करवाया गया। न जाने कब सीवर लाइन के जरिए हमारे घरों की गंदगी बाहर जाएगी। -भभूताराम देय्या, गांधी नगर, पाली
कनेक्शन का इंतजार
हमारी गली में तो अभी तक घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए हौदियों तक का निर्माण नहीं करवाया जा सका है। न जाने कब हमें सीवर सुविधा का लाभ मिलेगा। -निशा, गांधी नगर, पाली
कई बार कराया अवगत
क्षेत्रवासियों की समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद सभापति व आयुक्त को अवगत करवा चुका हूं। लेकिन उसके बाद भी गांधी नगर की अधिकतर गलियों में सीवर लाइन का कनेक्शन नहीं हुआ है। -प्रकाश चौहान, क्षेत्रीय पार्षद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो