scriptयहां जरा संभलकर चलना, आपकी नजर हटते ही जान ले सकते हैं ये रास्ते, जानिए पूरी खबर | People troubled by sewerage pits in Pali city | Patrika News

यहां जरा संभलकर चलना, आपकी नजर हटते ही जान ले सकते हैं ये रास्ते, जानिए पूरी खबर

locationपालीPublished: Jul 18, 2019 05:46:29 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-शहर के सबसे व्यस्त मार्गों पर खोद रखे है गड्ढे-बरसात के समय पानी भरने पर हो सकता है जान का खतरा, रखें सावधानी

People troubled by sewerage pits in Pali city

यहां जरा संभलकर चलना, आपकी नजर हटते ही जान ले सकते हैं ये रास्ते, जानिए पूरी खबर

पाली। श्रावण मास शुरू हो गया। इन्द्रदेव कभी भी मेहर कर सकते हैं। इन्द्र बरसेंगे ये तो हमारे लिए खुशी की बात होगी, लेकिन एक विषय चिंता का भी है। शहर में सीवरेज और 24 घंटे पेयजल योजना का काम चल रहा है। जगह-जगह खुदे खड्डे हम सब के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। जिम्मेदारों को तो शायद ही फर्क पड़े, लेकिन थोड़ी-सी असावधानी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
शहर के नहर पुलिया से नया गांव, मिल गेट से हाऊसिंग बोर्ड की तरफ जा रहे है तो थोड़ा संभल कर चले। यहां पानी बरसा तो हादसा हो सकता है। शहर के इन प्रमुख मार्गों पर सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य ल बे समय से चल रहा है। मार्ग पर सात-आठ जगह बड़े-बड़े गड्ढे खुदे है। जिनके चारों तरफ महज तरफ बेरिकेडिंग लगा रखे हैं, जो इतने कमजोर है कि पानी में बह सकते हैं। बारिश के दौरान हादसों से बचने के लिए भी कोई उपाय नहीं किए गए। सीवरेज और 24 घंटे जलाूपर्ति की पाइप लाइन का कार्य कब पूरा होगा। इसका स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं है।
गति नहीं पकड़ सका कार्य
जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला कलक्टर तक आरयूआइडीपी के अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश कई बार दे चुके है। इसके बावजूद कार्य गति नहीं पकड़ रहा है। शहर के कई मोहल्ले ऐसे है जहां सीवर लाइन तो डाल दी गई, लेकिन सडक़ अभी तक नहीं बनाई। केशव नगर क्षेत्र में कई घरों के नल कनेक्शन सीवर लाइन डालते समय कटे गए। वे भी ठीक नहीं किए गए है।
सीवर-पेयजल लाइन योजना एक नजर
नव बर 2015 में सीवर व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया। करीब 400 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 508 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जानी है। जिसमें से अभी तक 238 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई है। पेयजल लाइन 650 किलोमीटर बिछाई जानी है। जिसमें से अभी तक 465 किलोमीटर का कार्य हुआ है।
आरयूआइडीपी के सीवर प्लांट तैयार
नगर परिषद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट ही 24.61 करोड़ की लागत से आरयूआइडीपी का 15 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य चल रहा है। अभी तक प्लांट का करीब 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जिसे शुरू करने की तैयारी है।
आरयूआइडीपी के कार्य से शहरवासी नाराज
नया गांव रोड पर 11 गड्ढे
नया गांव से शिवाजी सर्किल तक सडक़ किनारे 11 बड़े-बड़े गड्ढे खोद रखे है। जहां सुरक्षा के नाम पर सिर्फ बेरिकेडिंग लगा रखे हैं। रात तक समय किस वाहन चालक का संतुलन बिगड़ता है तो गड्ढे में गिरकर वह घायल हो सकता है। -मोनूसिंह, नया गांव रोड
सुरक्षा को लेकर नहीं पुख्ता प्रबंध
सीवरेज कार्य के चलते जोधपुर रोड पर डिवाइडर के निकट चार-पांच जगह बड़े-बड़े गड्ढे खोद रखे है। इसमें कोई गिरकर घायल न हो जाए इसको लेकर पुख्ता इंतजाम तक नहीं किए गए है। ऐसे में कभी इनमें गिरकर कोई घायल हो सकता है। -गोविन्द बंजारा, जोधपुर रोड भटवाड़ा
सडक़ खराब, आने-जाने में परेशानी
सीवर लाइन डालने के लिए जेसीबी से सडक़ खोदी गई। इस दौरान घर का नल कनेक्शन कट गया। कई बार कहने पर भी दुरुस्त नहीं किया गया। जिस पर अपने स्तर पर नल कनेक्शन वापस दुरुस्त करवाया गया। खस्ताहाल सडक़ से आने-जाने में भी दिक्कत होती है। – कन्यादेवी, केशव नगर
कुछ कॉलोनियों में शुरू की सीवरेज लाइन
सीवरेज प्लांट तक अभी दुर्गा कॉलोनी, शेखावत नगर, चारभुजा नगर, दुर्गा कॉलोनी, सुभाष नगर, लेबर कॉलोनी, चामुण्डा नगर आदि क्षेत्र से घरों का गंदा पानी पहुंच रहा है। गांधी नगर, तिलक नगर, महावीर नगर, कृष्णा नगर, सरदार पटेल नगर, चामुंडा नगर, दुर्गा कॉलोनी, आशापुरा कॉलोनी, राजेन्द्र नगर विस्तार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। अभी मानसून के चलते नया काम शुरू नहीं किया जा रहा है। -महेन्द्रसिंह पंवार, एसइ, आरयूआइडीपी

ट्रेंडिंग वीडियो