पाली

Watch video : कम बारिश में ही सडक़ें बदहाल, पैदल चलना भी मुश्किल

-पाली शहर की कई कॉलोनियों व बस्तियों की क्षतिग्रस्त सडक़ों पर भरता है बारिश का पानी

पालीAug 09, 2020 / 03:39 pm

Suresh Hemnani

Watch video : कम बारिश में ही सडक़ें बदहाल, पैदल चलना भी मुश्किल

-सुरेश हेमनानी
पाली। बरसात शुरू होते ही शहर की सडक़ों की पोल खुल गई है। क्षतिग्रस्त सडक़ों पर जमा बारिश के पानी से जमा हुए कीचड़ में वाहनों व पैदल चलने वालों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। पत्रिका टीम ने शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के कई कॉलोनियों व बस्तियों की हाल जाना तो लोगों ने क्षतिग्रस्त सडक़ों की समस्या से अवगत कराया।
इन कॉलोनियों व बस्तियों के लोग परेशान
पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के बजरंग नगर, सिंधु नगर, सोमनाथ कॉलोनी, महालक्ष्मी नगर, राजाराम नगर, हनुमान मंदिर रोड, शाखा मैदान मार्ग, श्मशान घाट रोड, वाल्मिकी बस्ती, चिमनपुरा, गवारिया बस्ती सहित आशापुरा कॉलोनी के बाशिंदे क्षतिग्रस्त से परेशान है। बारिश के दौरान सडक़ों पर पानी व कीचड़ जमा हो जाता है। ऐसे में वाहनों पर व पैदल निकलना मुश्किल हो गया है।
ये बोले…
बजरंग नगर व सिंधु नगर की मुख्य सडक़ पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त है। बारिश में जमा पानी व कीचड़ में निकलना भी मुश्किल हो गया है। नगर परिषद व स्थानीय पार्षद को शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। –झुंझारसिंह चांपावत, बजरंग नगर
पैदल चलना भी मुश्किल
पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की कई कॉलोनियों व बस्तियों की सडक़ें क्षतिग्रस्त है। बारिश के शुरू होते ही सडक़ों पर पानी व कीचड़ जमा हो गया है। ऐसे में वाहनों पर व पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। –जितेन्द्र रामचंदानी, पुराना हाउसिंग बोर्ड
सडक़ पर गड्ढे
श्मशान घाट मार्ग व वाल्मीकी बस्ती मार्ग की क्षतिग्रस्त सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश का पानी व कीचड़ ज्यादा होने के बाहर वाहनों पर गुजरते समय हादसे की आशंका बनी रहती है। –मनीष गंगवानी, बजरंग नगर
बारिश के बाद शुरू होगा सडक़ों का निर्माण
पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की कई कॉलोनियों व बस्तियों की सडक़ें क्षतिग्रस्त है। मैंने टेंडर करने के लिए नगर परिषद को लिखित में पत्र दिया है। बरसात खत्म होते ही सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। –विठ्ल बागड़ी, स्थानीय पार्षद

Home / Pali / Watch video : कम बारिश में ही सडक़ें बदहाल, पैदल चलना भी मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.