भक्ति की सरगम पर आस्था के रंग में रंगा गीता भवन
-पाली शहर के गीता भवन मंदिर में श्री श्याम महिला मंडल द्वारा हुआ फागोत्सव का आयोजन
-भगवान के साथ फूलों की होली खेली

पाली। श्याम महिला मंडल की ओर से गीता भवन में फागोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने प्रभु का स्वांग रचकर भक्ति गीत गाते हुए भगवान कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की आराधना की। भगवान के साथ फूलों से होली खेली। इस दौरान गूंजे जयकारों और भजनों की स्वर लहरियों से गीता भवन क्षेत्र आस्था के रंग में रंग गया।
मंडल अध्यक्ष किरण पारीक ने बताया कि अंजू सिंहल ने भगवान कृष्ण, इन्दु शर्मा ने यशोदा, मेघा पारीक ने राधा तथा ऋषपा हेड़ा, दिव्या पारीक, शीतल सिंघल व आशा पुरी ने गोपियों का स्वांग रचकर गीतों की सरगम पर नृत्य किया। भजन गायक अजीज भाई, उर्मिला तापडिय़ा व किरण पारीक ने आज बिरज में होली रे रसिया..., फागणियों रंगा दे..., झोली को भर लो... जैसे एक से बढकऱ एक भजन गाकर भगवान का गुणगान किया। इस मौके अंजना सर्राफ, संतोष दायमा, आशा भूतड़ा, सुमन लाखोटिया, चन्द्रकांता खण्डेलवाल, ज्योति हेड़ा, अल्का गोयल, बुलबुल झवर ने सहयोग किया।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज