पाली

तिहरे हत्याकांड के आरोपितों से कराई मौका तस्दीक

– पिचावा चामुंडा माता मंदिर तिहरा हत्याकांड

पालीNov 14, 2017 / 02:31 pm

Om Prakash Tailor

तखतगढ़.
पिचावा के निकट चामुंडा माता मंदिर के पुजारी सहित तीन जनों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए नट गैंग के चारों बदमाशों को सोमवार को पुलिस चामुंडा माता मंदिर ले गई। जहां घटना स्थल की तस्दीक कराई गई। इस दौरान पुलिस जाप्ता तैनात रहा। ज्ञात रहे कि 9 अक्टूबर की रात को पिचावा गांव के निकट चामुण्डा माता मंदिर में बदमाशों ने नींद में सो रहे पिचावा निवासी पुजारी बालूराम (70) पुत्र हीराराम देवासी, रसोइया कपुराराम (40) पुत्र तलसाराम प्रजापत, दलाराम (58) पुत्र मूलाराम चौधरी की हत्या कर दी थी और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए थे। इस मामले में अंतराज्यीय नट गैंग के गुजरात के कुम्हारिया (अम्बाजी) निवासी अनीया पुत्र टोपिया नट, शिवगंज के संतोष नगर निवासी धरमाराम उर्फ धर्मेश राव पुत्र ओटाराम राव, बरलूट थाना क्षेत्र के वराड़ा गांव निवासी पारस पुत्र मूलाराम माली व गोयली हाल अहमदाबाद निवासी सुरेश सोनी पुत्र शांतिलाल सोनी को गिरफ्तार किया था। आरोपित 18 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर चल रहे है।
नाडा वाले दरवाजे से घुसे थे बदमाश

बदमाशों के हमले में गंभार घायल हुए हिम्मताराम भील की हालत में अब सुधार है। घटना के एकमात्र चश्मदीद गवाह हिम्मताराम ने पत्रिका को बताया कि घटना वाली रात करीब दस बजे सभी बरामदे में सो गए थे। देर रात को मंदिर के नाडे के तरफ के दरवाजे से कई लोग मंदिर में आए थे। मैं कुछ समझता इससे पहले ही लकड़ी से तेज वार मेरे सिर पर कर दिया और उसके बाद ताबड़तोड़ कई वार किए। उसके बाद क्या हुआ, मुझे पता नहीं। होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया।
पुलिस से उलझना पड़ा भारी, दो युवक गिरफ्तार

पाली. पुलिस से उलझना दो युवकों को भारी पड़ा। जिन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में पुनायता रोड शेखावत नगर निवासी पिन्टू वैष्णव पुत्र मोहनलाल वैष्णव व मोहनलाल पुत्र पूनमराम कुम्हार को शांति भंग में गिरफ्तार किया।

Home / Pali / तिहरे हत्याकांड के आरोपितों से कराई मौका तस्दीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.