scriptPIE SUMMER CAMP : शहरवासियों का इंतजार खत्म, आज से PIE SUMMER CAMP का आगाज… | PIE SUMMER CAMP Started in pali | Patrika News

PIE SUMMER CAMP : शहरवासियों का इंतजार खत्म, आज से PIE SUMMER CAMP का आगाज…

locationपालीPublished: May 16, 2018 11:04:12 am

Submitted by:

rajendra denok

शहरवासियों का इंतजार खत्म, आज से पाई समर कैम्प का आगाज
– शहर के मुख्य चौराहों से रहेगी बस सुविधा
 

pie summer camp
पाली. शहरवासियों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। बुधवार को राजस्थान पत्रिका की शैक्षिक इकाई पत्रिका इन एज्युकेशन (पाई) शिविर का शुभारंभ सेंट्रल एकेडमी स्कूल में होगा। शिविर का शुभारंभ विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, यातायात पुलिस प्रभारी अनु चौधरी, महिला थाना प्रभारी निर्मला कंवर व पाली डिपो मुख्य प्रबंधक स्वाती मेहता द्वारा किया जाएगा। इस शिविर को लेकर काफी दिनों से शहर के युवाओं को इंतजार था। पंजीयन प्रक्रिया शुरू होने के पहले सप्ताह में ही सैंकड़ों की संख्या में युवाओं व बच्चों ने अलग-अलग कोर्स में अपना पंजीयन करवाया। प्रायोजक सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल व सह प्रायोजक नगर परिषद पाली की ओर से बुधवार से लगने वाले इस शिविर में कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन विधाओं का मिलेगा प्रशिक्षण

पाई समर कैम्प में प्रशिक्षकों की ओर से तीन वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के लोगों को अलग-अलग विधाओं का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण सुबह सात से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इसमें मुख्य रूप से सेल्फ डिफेंस, बास्केटबाल, स्पोकन इंग्लिश, इंटीरियर डिजाइनिंग, पर्सनलटी डवलपमेंट, योगा, सोलर एनर्जी सिस्टम, पेन्टिंग, स्केटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही केलीग्राफी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, हाउस हीप-हॉप डांस, मेहंदी, साड़ी ड्रेपिंग, जर्नलिज्म, राजस्थान विवाह गीत, एंकरिंग, नेल आर्ट, कॉन्टम्परीरी डांस, सॉफ्ट टॉयज, फोटोग्राफी, बॉलीवुड डांस, कत्थक, तबला, वॉकल म्यूजिक व क्लासिकल डांस सिखाया जाएगा। शिविर में गिटार बजाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विशेष कोर्स किया शामिल

शिविर में इस बार एक विशेष कोर्स शामिल किया गया है। जिसे सीखने के बाद आप अपने घर व परिजनों के साथ आस-पड़ोस में होने वाले कार्यक्रमों का बेहतर तरीके से संचालन कर सकेंगे। यह कोर्स है इवेंट मैनेजमेंट। जो विशेष रूप से आपके लिए एनआइइएम जोधपुर की ओर से सिखाया जाएगा। इसके प्रशिक्षक मोहनीश बागडिय़ा होंगे।
हाथों-हाथ भी करवा सकते हैं पंजीयन

शिविर के लिए राजस्थान पत्रिका कार्यालय, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड, व्हाइट हाउस स्थित गणपति एण्ड एजेंसी, बाइसी बगेची स्थित श्रीमाली एड एजेंसी, व्यास कॉलोनी स्थित गणेशम एड एजेंसी, सूरजपोल स्थित मातेश्वरी एड एजेंसी, सोमनाथ के पीछे स्थित खेड़ा किचन वेयर, बादशाह का झण्डा स्थित मिलन ज्वैलर्स, बीसीएम प्रोपर्टीज कार्यालय सुभाष नगर, ऐश्वर्या कॉलेज नया गांव, बच्छराज यूनिफार्म वीडी नगर व रेलवे स्टेशन पर हाथों हाथ पंजीयन करवा सकते हैं। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए राजस्थान पत्रिका कार्यालय या मोबाइल नम्बर 95098-92232 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
बस की व्यवस्था रहेगी

कैम्प के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर बस की व्यवस्था की गई है। यह बस सुबह एक बार और दोपहर में एक बार अपनी सेवाएं देंगी। इसके तहत सुबह 6 बजे नया बस स्टैंड, 6.10 बजे चंदेल प्लाजा, 6.20 बजे बांगड़ स्कूल के पास, 6.30 बजे नगर परिषद टाऊन हॉल, 6.40 अंहिसा सर्कल, 6.45 शिवाजी सर्कल, 6.50 अम्बेडकर सर्कल, 6.55 मीलगेट बस स्टैंड बस उपलब्ध रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो