scriptVIDEO : धरा को शृंगारित करने का संकल्प | Plantation organized in Gadana village of Pali district | Patrika News

VIDEO : धरा को शृंगारित करने का संकल्प

locationपालीPublished: Aug 10, 2020 06:45:01 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पाली जिले के राणावास क्षेत्र के गादाणा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

VIDEO : धरा को शृंगारित करने का संकल्प

VIDEO : धरा को शृंगारित करने का संकल्प

पाली/राणावास। जिले के राणावास क्षेत्र के गादाणा गांव में राजस्थान पत्रिका हरयाळो राजस्थान अभियान के बैनर तले शंकरलाल मालवीय लोहार की स्मृति में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी पुष्पाकंवर सिसोदिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गादाणा के प्रवेश द्वारा पर पौधरोपण कर अभियान की शुरूआत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी पुष्पाकंवर सिसोदिया ने पर्यावरण असंतुलन पर चिंता जताई और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि धरा को शृंगारित करने वाला पत्रिका का हरयाळो राजस्थान अभियान सामाजिक सरोकार की भूमिका निभा रहा है। इससे प्रेरित होकर कई लोगों ने व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया है। राजपुरोहित समाज ट्रस्ट चैन्नई सहकोषाध्यक्ष डॉ. केशरसिंह राजपुरोहित ने पर्यावरण बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत बताई। निवर्तमान प्रधान सुमेरसिंह कुम्पावत, भामस जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ गुड़ा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमंतकुमार सीरवी, सरपंच प्रतिनिधि श्रवणसिंह राजपुरोहित आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य रामस्वरूप शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। दानदाता परिवार के सोहनलाल, माणकचंद, जगदीश कुमार व पूर्व उपसरपंच गादाणा मुलाराम मालवीय का उपखण्ड अधिकारी सिसोदिया ने शॉल पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन शेषाराम बारूपाल ने किया।
गांव में होगा पौधरोपण
प्रेरक डॉ.केशरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि दानदाता परिवार द्वारा अभियान के तहत 65 हजार रुपए की लागत के ट्री गार्ड व पौधे गांव के लिए तथा विद्यालय परिसर में पौधरोपण के लिए उपलब्ध करवाए हैं। जिसमें गादाना से रडावास सडक़ मार्ग के दोनों तरफ व अलखजी महाराज मन्दिर परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। इसमें सौ से भी अधिक विभिन्न तरह के पौधे लगाए जाएंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पुनाराम बालवंशी, हुकमसिंह राजपुरोहित, वार्डपंच प्रवीण सेन, मीठालाल मीणा, कन्हैयालाल मालवीय, इन्द्रदासवैष्णव, राजारामचौधरी, ग्राम विकास अधिकारी मनजीतसिंह, परिक्षित लखावत, जसपालसिंह राजपुरोहित, व्याख्याता भास्कर अवस्थी, कमला चौहान, कमला शर्मा, रेखा गुर्जर, सतपालसिंह, गिरीश त्रिवेदी, नरेन्द्रकुमार प्रजापति, ढगलाराम चौहान, अशोक चौहान, जगदीश मेडतिया, रमेश चितारा, सोहनलाल चौहान, राजेश त्रिवेदी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो