scriptWatch video : यहां उत्साह से लगाए पौधे, सार-संभाल का भी लिया संकल्प | Plantation program in Janunda village of Pali district | Patrika News

Watch video : यहां उत्साह से लगाए पौधे, सार-संभाल का भी लिया संकल्प

locationपालीPublished: Jul 15, 2020 09:17:55 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में 300 से अधिक लगाए पौधे

Watch video : यहां उत्साह से लगाए पौधे, सार-संभाल का भी लिया संकल्प

Watch video : यहां उत्साह से लगाए पौधे, सार-संभाल का भी लिया संकल्प

पाली/धनला। जिले के जाणुंदा गांव के सेठ सिरेमल देवराज नाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत मारवाड़ जंक्शन विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड़ की उपस्थिति में सरपंच खुमाणसिंह नरूका व ग्राम विकास अधिकारी मूलाराम जाखड के नेतृत्व में ग्रामीणों व शिक्षकों ने 300 से अधिक पौधे लगाकर नियमित सार-संभाल का संकल्प लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम में सरपंच नरूका तथा ग्राम विकास अधिकारी जाखड ने बताया कि विद्यालय परिसर में 200 अशोक के पेड़,100 सजावटी रैलिग के लिए मुख्यद्वार से भवन तक दोनों तरफ, गुलाब, कनेर सहित विभिन्न किस्मों के पौधे लगाएं गए तथा नियमित सार-संभाल का संकल्प लिया गया। इस मौके पर उपसरपंच अरूण चौधरी, प्रधानाचार्य श्यामलाल, डायाराम देवासी, पूर्व उपसरपंच छोगालाल सीरवी, ठेकेदार सुकनराज रावल, कालुराम, रमेश कुमार, वार्डपंच चुन्नीलाल, मुकेश जाचक, नरेन्द्र कुमार, कैलाश आर्य सहित ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण कर सहभागिता दी।
पुष्कर नर्सरी से मंगवाए गए पौधे
सरपंच नरूका ने बताया कि पौधे जल्दी पनपे इसके लिए हमने पुष्कर की एक निजी नर्सरी से 300 पौधे खरीदकर मंगवाए गए। जो 3 से 5 फिट हाईट में है। जिससे ये पौधे जल्दी पनप जाएगें। पौधारोपण से पहले निर्धारित गढ्डों में उपजाऊ मिट्टी लाकर डलवाई गई।
मनरेगा श्रमिकों व जनप्रतिनिधियों ने लगाए पौधे
हेमावास। पेड़ लगाओ अभियान के तहत बुुधवार हेमावास गांव में मनरेगा श्रमिकों व जनप्रतिनिधियों की ओर से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मनरेगा श्रमिकों ने पेड़-पौधों को रोजाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर हेमावास सरपंच मोहनलाल पटेल, कनिष्ठ सहायक भागीरथ देवासी, त्रिभुवन सिंह कुंपावत, सुरेश पटेल, उपसरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल, लक्ष्मण सिंह, राजाराम माली, ओमाराम खारवाल, ओकाराम पटेल आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो