पालीPublished: May 18, 2023 12:15:14 pm
Vinod Chauhan
Hariyalo Rajasthan : राजस्थान में पांच करोड़ पौधे मानसून के इंतजार में हैं। मानसून की झमाझम बारिश के साथ ही इन पौधों से मारवाड़-गोडवाड़ ही नहीं, वरन पूरी मरुधरा में हरीतिमा लाने की तैयारी है। खास बात ये है कि इस बार जनआधार कार्ड दिखाने पर वन विभाग की नर्सरियों से निर्धारित मूल्य पर पौधे आमजन को मुहैया कराए जाएंगे।
Hariyalo Rajasthan : राजस्थान में पांच करोड़ पौधे मानसून के इंतजार में हैं। मनसून की झमाझम बारिश के साथ ही इन पौधों से मारवाड़-गोडवाड़ ही नहीं, वरन पूरी मरुधरा में हरीतिमा लाने की तैयारी है। प्रदेशभर की नर्सरियों में हजारों पौधे तैयार किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार जनआधार कार्ड दिखाने पर वन विभाग की नर्सरियों से निर्धारित मूल्य पर पौधे आमजन को मुहैया कराए जाएंगे। इस याेजना के तहत करीब तीन करोड़ पौधे वितरित किए जाएंगे।