scriptVIDEO : सफाई को हां, प्लास्टिक को ना की ली शपथ | Pledge of cleanliness administered on Republic Day in Pali Rajasthan | Patrika News

VIDEO : सफाई को हां, प्लास्टिक को ना की ली शपथ

locationपालीPublished: Jan 27, 2020 04:41:56 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-गणतंत्र दिवस [ Republic Day ] पर राजस्थान पत्रिका के महाअभियान स्वर्णिम भारत अभियान के तहत जिलेवासियों ने स्वच्छता व प्लास्टिक उपयोग नहीं [ No plastic use ] करने ली शपथ

VIDEO : सफाई को हां, प्लास्टिक को ना की ली शपथ

VIDEO : सफाई को हां, प्लास्टिक को ना की ली शपथ

पाली। 71वें गणतंत्र दिवस पर राजस्थान पत्रिका के महाअभियान स्वर्णिम भारत अभियान का आगाज हुआ। जिसके तहत जिलेभर में आयोजित हुए समारोह में लोगों ने अपने मौलिक अधिकारों व संविधान प्रदत्त कर्तव्यों व दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ लेते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने व अपने गांव, शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का संकल्प लिया गया।
प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग
नाडोल। गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत, ग्राम सेवा सहकारी समिति, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 में सरपंच फूल कंवर राजपुरोहित की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के महाअभियान स्वर्णिम भारत अभियान के तहत स्वच्छता एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके सरपंच, वार्ड पंच, कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर, विश्व भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी स्वच्छता एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता के लिए करेंगे प्रेरित
सेवाड़ी। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक पादरला में नवनिर्वाचित सरपंच कंकु देवी, उपसरपंच महेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य हरिओउम वशिष्ट, चिमनलाल सहित ग्रामीणों ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में शपथ लेते हुए संविधान प्रदत्त अपने कत्र्तव्यों व दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने व प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के साथ अपने गांव-शहर में सभी संस्थान, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों को हमेशा साफ रखने और अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
स्वच्छता की ली शपथ
धनला। गांव के मुख्य बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन पर तिरंगा फहराने के बाद गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने व गांव के सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
प्लास्टिक मुक्त की ली शपथ
निमाज। गणतंत्र दिवस क्षेत्र में हर्ष और उल्लास से मनाया गया। राजस्थान पत्रिका के महाअभियान स्वर्णिम भारत अभियान के तहत पीईईओ राजेन्द्र परिहार, उपस्थित अधिकारियों, प्रबुद्ध जनों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों ने सफाई को हां, प्लास्टिक को ना की शपथ ली।
सफाई को हां, प्लास्टिक को ना की शपथ ली
गुंदोज। गणतंत्र दिवस पर्व पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में राजस्थान पत्रिका के महाअभियान स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सरपंच दिनेश बंजारा, उपसरपंच मधु शर्मा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, पीईईओ उपस्थित अधिकारियों, प्रबुद्ध जनों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों ने सफाई को हां, प्लास्टिक को ना की शपथ ली।
मनाया गणतंत्र दिवस, स्वच्छता की ली शपथ
सुमेरपुर/पावा। तखतगढ़ कस्बे के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के रंगमंच पर नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित 71वें नगर स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में स्वच्छता ओर प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानाचार्य कपूरचंद परिहार, पालिकाध्यक्ष रंजना कुमारी, उपाध्यक्ष कांतिलाल कुमावत, थाना प्रभारी अमरसिंह, कार्यवाहक ईओ हरिलाल भाटी सहित लोग उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शपथ ली
सोजतरोड। सोजतरोड कस्बे व आसपास के क्षेत्र में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह से मनाया गया। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी कच्छवाह व प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा ने समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह में अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी ली। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान कर्मचारियों व ग्रामीणों ने स्वच्छता व सफाई रखने व संस्थानों के प्रति शपथ ली तथा देशहित के लिए आगे रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व उपप्रधान अजयसिंह कच्छवाह, थाना अधिकारी सीमा जाखड़, उपसरपंच हेमेंद्रसिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्रसिंह जैतावत, प्रधानाचार्या अर्चना चौहान, डॉ. वासुदेव सांखला, अनिल व्यास, महेंद्र मोदी, नाथूसिंह राठौड़, अनिल शर्मा, हेमराज सोलंकी सहित निर्वाचित समस्त वार्ड पंच, विद्यालय परिवार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्वच्छता का लिया संकल्प
बाबरा। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व गढ़ कैम्पस स्थित जय अम्बे माध्यमिक शिक्षण संस्थान में 71वां गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में राजस्थान पत्रिका के महाअभियान स्वच्छता अभियान के तहत संस्था प्रधान ने शिक्षकों, विद्यार्थियों अभिभावकों व ग्रामीणों को प्लास्टिक उपयोग नहीं करने, विद्यालय, राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं करने व सार्वजनिक स्थलों पर साफ -सफाई रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य नंदलाल सिंह जोधा, संस्था प्रधान अशोक कुमार व्यास, बाबरा पुलिस चौकी से आरक्षी कमलेश कुमार, आरक्षी प्रकाशचंद गुर्जर सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
पालिकाध्यक्ष ने दिलाई शपथ
सादड़ी। नगर के आजाद मैदान में पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा, ईओ भंवराराम पटेल, उपाध्यक्ष दूदाराम बावरी, संस्था प्रधान सोहनसिंह राजपुरोहित, विजयसिंह माली, ओमप्रकाश बोहरा, फय्याज खा व सुरेशपुरी के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी। इस दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाली नगर की प्रतिभाओं को प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीणा ने उपस्थित ग्रामीणों, नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व स्वच्छता की शपथ दिलाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो