पाली में रुके, दिन में रैकी, रात में वारदात
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत तीन फरवरी को प्रेमाराम पुत्र घेवरराम प्रजापत निवासी केशव नगर के मकान का चोरों ने ताला तोडकऱ जेवरात व दो लाख रुपए की नकदी चुरा ली थी। वारदात की रात प्रेमाराम का परिवार अपने गांव कांकाणी गया हुआ था। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सीओ अनिल सारण, कोतवाली प्रभारी सुरेश चौधरी, नया बस स्टैण्ड पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में सदाम हुसैन उर्फ पारा पुत्र मोहम्मद खलील कुरैशी निवासी गली नं तीन घनशहीदा, कॉलोनी कबीर नगर जोधपुर पुलिस थाना सुरसागर जिला जोधपुर कमिश्नरेट, वजीर मोहम्मद उर्फ नजीर पुत्र गुलाम मोहम्मद पठान निवासी कालू नाई टेलर का मकान मदिना मस्जिद के सामने बरकततुला कॉलोनी बकरा मण्डी जोधपुर पुलिस थाना खाण्डा फलसा हाल भूरी उर्फ साजिदा का मकान गोल्डन बेकरी गली संजय सी कॉलोनी काली टंकी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर कमिश्नरेट व इमरान पुत्र इमामुदीन उर्फ भोलिया पठान निवासी नाडी मोहल्ला बरकततुला कॉलोनी आखलिया चौराहा पुलिस थाना प्रतापनगर हाल गली नं 6 मस्जिद के सामने सिवानी कॉलेज पुलिस थाना प्रतापनगर को गिरफ्तार किया। वे पाली में पुराना बस स्टैण्ड स्थित एक धर्मशाला में रुकते और दिन में यहां रैकी करते और रात में वारदात को अंजाम करते। बसों से वे आवाजाही करते, ताकि कोई पकड़ न सके।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत तीन फरवरी को प्रेमाराम पुत्र घेवरराम प्रजापत निवासी केशव नगर के मकान का चोरों ने ताला तोडकऱ जेवरात व दो लाख रुपए की नकदी चुरा ली थी। वारदात की रात प्रेमाराम का परिवार अपने गांव कांकाणी गया हुआ था। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सीओ अनिल सारण, कोतवाली प्रभारी सुरेश चौधरी, नया बस स्टैण्ड पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में सदाम हुसैन उर्फ पारा पुत्र मोहम्मद खलील कुरैशी निवासी गली नं तीन घनशहीदा, कॉलोनी कबीर नगर जोधपुर पुलिस थाना सुरसागर जिला जोधपुर कमिश्नरेट, वजीर मोहम्मद उर्फ नजीर पुत्र गुलाम मोहम्मद पठान निवासी कालू नाई टेलर का मकान मदिना मस्जिद के सामने बरकततुला कॉलोनी बकरा मण्डी जोधपुर पुलिस थाना खाण्डा फलसा हाल भूरी उर्फ साजिदा का मकान गोल्डन बेकरी गली संजय सी कॉलोनी काली टंकी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर कमिश्नरेट व इमरान पुत्र इमामुदीन उर्फ भोलिया पठान निवासी नाडी मोहल्ला बरकततुला कॉलोनी आखलिया चौराहा पुलिस थाना प्रतापनगर हाल गली नं 6 मस्जिद के सामने सिवानी कॉलेज पुलिस थाना प्रतापनगर को गिरफ्तार किया। वे पाली में पुराना बस स्टैण्ड स्थित एक धर्मशाला में रुकते और दिन में यहां रैकी करते और रात में वारदात को अंजाम करते। बसों से वे आवाजाही करते, ताकि कोई पकड़ न सके।
शातिर है तीनों आरोपी
आरोपी सद्दाम उर्फ पारा पर पूर्व में जोधपुर शहर में 15 मुकदमे दर्ज है। वजीर व ईमराम के पूर्व में चोरी के 7 मुकदमे दर्ज है। गिरोह ने प्रदेश के सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर में भी वारदात करना कबूला है।
आरोपी सद्दाम उर्फ पारा पर पूर्व में जोधपुर शहर में 15 मुकदमे दर्ज है। वजीर व ईमराम के पूर्व में चोरी के 7 मुकदमे दर्ज है। गिरोह ने प्रदेश के सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर में भी वारदात करना कबूला है।