पाली के औद्योगिक थाना थानाधिकारी निरमा विश्नोई ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड सड़क किनारे तुलसाराम सीरवी कुरकुरे का ठेला लगाते है। 13 अप्रेल की दोपहर को दो वृद्ध आए और बातों में लगाकर रुपए का भरा बैग लेकर बाइक से भाग गए। बुजुर्ग ने बताया कि बैग में करीब छह हजार रुपए थे। मामले में एएसआई पुखराज पटेल ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्धों से पूछताछ की। कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों तक पहुंचे और आसीन (भीलवाड़ा) से बार्पदा दस्तयाब कर लाए। मामले में भीलवाड़ा जिले के बिजली घर के सामने आसीन्द निवासी मुस्ताक अहमद (56 ) पुत्र इस्माईल मोहम्मद सांई और अकबर शाह (57) पुत्र बुंदू शाह निवासी को गिरफ्तार किया। दोनों रिश्ते में जीजा-साला हैं।
विवाहिता ने पिया जहर, अचेत
पाली। जिले के देसूरी क्षेत्र के गांथी गांव में पति से अनबन के चलते विवाहिता ने जहर पी लिया। इससे वह अचेत हो गई। उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाहिता की देसूरी निवासी मां ढोलकी पत्नी भंवरलाल ने बताया कि संतोष पत्नी कैलाश भील निवासी गांथी ने पति से अनबन के चलते जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। जिसके बाद उसे देसूरी से पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वह अचेत है। उसका उपचार जारी है।
पाली। जिले के देसूरी क्षेत्र के गांथी गांव में पति से अनबन के चलते विवाहिता ने जहर पी लिया। इससे वह अचेत हो गई। उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाहिता की देसूरी निवासी मां ढोलकी पत्नी भंवरलाल ने बताया कि संतोष पत्नी कैलाश भील निवासी गांथी ने पति से अनबन के चलते जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। जिसके बाद उसे देसूरी से पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वह अचेत है। उसका उपचार जारी है।