script

थाने में हार्ट अटैक से हैड कांस्टेबल की मौत

locationपालीPublished: Nov 16, 2019 07:53:33 pm

– पाली जिले के आनंदपुर कालू में सुबह बिगड़ी तबीयत
Police Head constable died in Pali : – दस दिन में दो पुलिसकर्मियों की मौत से पुलिस महकमे में शोक

थाने में हार्ट अटैक से हैड कांस्टेबल की मौत,थाने में हार्ट अटैक से हैड कांस्टेबल की मौत

थाने में हार्ट अटैक से हैड कांस्टेबल की मौत,थाने में हार्ट अटैक से हैड कांस्टेबल की मौत

पाली। Police head constable died in Pali : आनंदपुर कालू थाने में शनिवार सुबह हार्ट अटैक से एक हैड कांस्टेबल की मौत हो गई। पिछले दस दिन में दो पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगडऩे से ड्यूटी के दौरान मौत होने से पुलिस महकमे में शोक है। हैड कांस्टेबल का पैत्तृक गांव जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील स्थित कूपड़ावास गांव में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आनंदपुर कालू थानाधिकारी भीखाराम के अनुसार थाने में तैनात हैड कांस्टेबल बाबूलाल खोजा (48) बेल्ट नम्बर (1021), जिनकी सुबह करीब आठ बजे थाने में ही स्नान करने से पहले हार्ट अटैक आ गया। वे अचेत हो गए, उन्हें पुलिस की गाड़ी से जैतारण अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शाम को पुलिस सम्मान के साथ उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गई।
आठ दिन पूर्व भी आया था अटैक
एसएचओ भीखाराम के अनुसार बाबूलाल खोजा के आठ पूर्व भी थाने में हार्ट अटैक आया था, इसके बाद उनका उपचार जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पूर्व उन्होंने थाने में ड्यूटी ज्वाइन की थी। सुबह फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई।
भारी पड़ रहा काम का बोझ
गत छह नवम्बर को पाली शहर के मस्तान बाबा पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मी शिवराज पुत्र चुन्नीलाल सरगरा (53), जिनका बैल्ट नम्बर 767 है। उनकी तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई थी। पुलिसकर्मियों पर लगातार काम का बोझ बढऩे से वे दबाव सह नहीं पा रहे हैं। इससे उनकी तबीयत बिगड़ रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो